क्या OnePlus आज लॉन्च कर रहा फोल्डेबल फोन, कंपनी शेयर किया टीजर

Join Us icon

क्या OnePlus आज फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है? वनप्लस ने अपने अमेरिका ट्विटर हैंडल एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी किसी फोल्डेबल फ़ोन को टीज कर रही है। वनप्लस के फोल्डेबल फ़ोन के बारे में यह कोई लीक या अफ़वाह नहीं है। फ़िलहाल यह सामने नहीं आया है कि कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन को टीज कर रही है या फ़िलहाल सैमसंग को ट्रोल कर रही है। बता दें कि सैमसंग आज नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगा। ऐसे में क्या वनप्लस आज सैमसंग के साथ ही अपना फोल्डेबल फ़ोन पेश करेगा।

OnePlus का फोल्डेबल फोन

OnePlus ने अपने अमेरिका ट्वीटर अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है जो OnePlus का फोल्डेबल फोन लग रहा है। दिलचस्प है कि कंपनी ने इस वीडियो में जो डेट शेयर की है वह Samsung के Galaxy Unpacked 2021 इवेंट का है। हालांकि, वनप्लस ने जो वीडियो शेयर किया है इसे बारीकी से देखें तो ये फोल्डेबल फोन नहीं बल्कि कंपनी के दो OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन हैं, जिसकी मदद से ये वीडियो तैयार किया गया है।

OnePlus ने यह वीडियो कंपनी के अमेरिका ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि फोन की डिस्प्ले बीच में जुड़ी नहीं है। इसके साथ ही अंधेरे में शूट किया यह क्लिप डाउट (संदेह) को और भी बढ़ाता है। वनप्लस का यह फोल्डेबल फोन ऐसा लगता है कि दो एक जैसे दिखने वाले डिवाइस साथ में रखे गए हों। यह भी पढ़ें : Galaxy Unpacked 2021 : आज है Samsung का सबसे बड़ा इवेंट, लॉन्च होंगे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन

TNW ने अपनी रिपोर्ट में एक और पॉइन्ट पर बात की है कि वनप्लस ने अपने फोल्डेबल फोन को सिर्फ अमेरिका ट्वीटर हैंडल पर क्यों शेयर किया है। कंपनी ने दूसरे ट्वीटर हैंडल पर शेयर नहीं किया है। वनप्लस के अमेरिका ट्वीटर पर काफी कम फॉलोवर्स हैं। फ़िलहाल वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के बारे में फ़िलहाल कोई लीक और रूमर्स अब तक सामने नहीं आईं है। तो ऐसे में यह भी हो सकता है कि वनप्लस ने सैमसंग के लॉन्च इवेंट के बीच सुर्खियों में आने के लिए यह ट्वीट किया हो। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13 सीरीज में मिलेंगे नए कैमरा फीचर्स, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : देसी Micromax IN 2B का पबजी और बैटरी टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here