सिर्फ 18,699 रुपये में मिल रहा Oneplus का यह दमदार फोन, ये हैं खूबियां

यदि आप मिड रेंज में Oneplus स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो फिर आपके लिए कंपनी का एक फोन उपलब्ध हो चुका है। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि यह फोन 5G भी है और गेमिंग के लिए भी तगड़ा है। जी हां! मैं बात कर रहा हूं हाल में लॉन्च Oneplus Nord CE 2 Lite 5G. इस फोन की कीमत में कटौती की गई है और साथ में कुछ ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिसे मिलाकर आप इसे सिर्फ 18,699 रुपये में खरीद सकते हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है फोन की कीमत न सिर्फ ऑनलाइन स्टोर में कम हुई है बल्कि कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर पर भी नए कीमत को लागू कर दिया है।
गौरतलब है कि कंपनी ने Oneplus Nord CE 2 Lite 5G को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया था। उस वक्त फोन की कीमत 19,999 रुपये थी। परंतु कंपनी ने अब इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है और इसे बिना ऑफर 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन स्टोर पर भी लागू हो चुका है। परंतु यदि आप Oneplus Nord CE 2 Lite 5Gको अमेज़न इंडिय से लेते हैं तो अमेज़न पे, ICICI कार्ड के बदौलत 300 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकेंगे। ऐसे में आप इस फोन को सिर्फ 18,699 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं एसबीआई कार्ड से यदि आप पेमेंट करते हैं तो इस पर 250 रुपये की छूट मिलेगी। इसे भी पढ़े: सस्ता 5जी फोन Realme 9i 5G इस दिन होगा इंडिया में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स मिलेगी शानदार
Oneplus Nord 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट में आपको 6.59 इंच की FHD+ LCD IPS स्क्रीन देखने को मिलती है। वहीं कंपनी ने इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का उपयोग किया है जो कि इस बजट में काफी खास कहा जाएगा। स्क्रीन के बाईं ओर पंच होल डिसप्ले है जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।
यह फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है और जो कि एक 5जी प्रोसेसर है। वहीं यह फोन 6 GB रैम और 8 GB कर रैम मैमोरी के साथ आता है। वहीं दोनों रैम के साथ मैमाेरी 128जीबी की ही है। इसे भी पढ़े: 64MP camera के साथ आया शनदार 5G स्मार्टफोन OPPO Reno 8Z, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक हैं चकाचक
कैमरे की बात करें तो Oneplus Nord 2 lIte 5G को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया है। फोन का मेन कैमरा F/1.7 अपर्चर के साथ आता है और कंपनी न 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ इसे पेश किया है। वहीं 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आपको 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिल जाता है। वहीं फ्रंट की बात करें तो कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन Android 12 पर काम करता है और इसमें आपको ऑक्सिजन ओएस 12 की लेयरिंग मिल जाती है जो कि नियर टू स्टॉक ही है। यानी कि आपको लगभग प्योर एंड्रॉयड का अहसास कराता है।
रही बात पावर बैकअप की तो यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग दी है।