
OnePlus द्वारा इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया लेटेस्ट प्रीमियम मिड रेंज OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन काफी समय से सुर्खियों में है। लॉन्चिंग के बाद से इस फोन में ब्लास्ट होने की दो खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें से एक मामले पर यूजर ने कंपनी के साथ समझौता होने के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। वहीं, हाल ही में दिल्ली के एक वकील के गाउन में OnePlus Nord 2 फट गया जिससे गाउन में आग लग गई। पीड़ित वकील गौरव गुलाटी ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोन में आग लगने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, हालांकि अब वनप्लस ने गौरव को ही कानूनी नोटिस भेज दिया है। अब फोन के बाद इसके चार्जर के बम की तरह फटने की खबर सामने आई है जो कि यूजर को डराने के लिए काफी है।
OnePlus Charger Blast
दरअसल, जिम्मी जोश (@TheGlitchhhh) नाम के एक यूजर ने ट्वीट करके दावा किया है कि उनके OnePlus Nord 2 के फास्ट चार्जर में जोरदार धमाका हुआ है। जिम्मी का कहना है कि जब चार्जर में आग लगी तो बम के फटने जैसी आवाज आई। जिम्मी ने कहा है कि वे भाग्यशाली रहे जो उनकी जान बच गई। इसे भी पढ़ें: Confirm: OnePlus 9T और OnePlus 9T Pro इस साल नहीं होंगे लॉन्च, OnePlus 9 RT कर सकता है एंट्री
I wanted to get this to your immediate attention. My OnePlus Nord 2 warp charger blasted with a huge sound and it blew up the socket. Luckily I’m alive to make this tweet. The Nord 2 is working. but this is scary af. I’m still in shock?@OnePlus_IN @oneplus @OnePlus_Support pic.twitter.com/K3fXCyGzNp
— Jimmy Jose (@TheGlitchhhh) September 25, 2021
कंपनी ने दिया नया चार्जर
ट्वीट के बाद OnePlus की ओर से जिम्मी को कहा गया कि किसी सर्विस सेंटर से संपर्क करें। सर्विस सेंटर के एक अधिकारी ने बताया कि वोल्टेज अप-डाउन होने की वजह से चार्जर में आ लगी है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद यूजर को नया चार्जर दे दिया गया है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Buds Pro Review: नाम ही नहीं काम में भी है एक PRO TWS
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में आग लगने की इससे पहले दो घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि दूसरी घटना फर्जी निकली थी। वनप्लस ने एक बयान जारी कर कहा था कि वनप्लस के डिवाइस में आग लगने की यह खबर गलत थी। वहीं Nord 2 स्मार्टफोन में धमाके की पहली खबर पर वनप्लस का कहना था कि बाहरी कारणों के चलते OnePlus Nord 2 में आग लगी थी। इसके साथ ही वनप्लस का यह भी कहना था कि मार्केट में आने से पहले उसके स्मार्टफ़ोन कई सारे क्वालिटी और सेफ़्टी टेस्ट से होकर गुजरते हैं।

















