OnePlus Nord 3 5G vs OPPO Reno 10 Pro 5G, देखें कौन-सा स्मार्टफोन किस चीज में है बेस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/oppo-reno-10-pro-5g-vs-oneplus-nord-3-5g.jpg

अगर आप 35 हजार से 40 हजार की रेंज में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्केट में ताजा लॉन्च हुए OPPO Reno 10 Pro 5G और OnePlus Nord 3 5G फोन आपके के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल अभी इंडिया में शुरू नहीं हुई है ऐसे में आप समय रहते अपने लिए परफेक्ट ऑप्शन चुन सकते हैं। ओपो रेनो 10 प्रो 5जी और वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन यूजर्स के लिए क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पेश करते हैं इसका संक्षिप्त कंपैरिजन आप आगे पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि कौन-सा स्मार्टफोन किस चीन में बेस्ट है।

OPPO Reno 10 Pro 5G वर्सेस OnePlus Nord 3 5G

डिजाईन

ओपो रेनो 10 प्रो 5जी 3डी कर्व्ड डिजाईन पर बनाया गया है जिसका पैनल काफी ग्लॉसी है और ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इस फोन की थिकनेस सिर्फ 7.89एमएम और वज़न 185ग्राम है। इसे Silvery Grey और Glossy Purple कलर में खरीदा जा सकेगा। वनप्लस नोर्ड 3 5जी फ्लैट डिजाईन पर बनाया गया है जिसे 2.8डी सिल्क ग्लास से कवर किया गया है। इस फोन का मोटाई 8.15एमएम की है तथा इसका वज़न 193.5ग्राम है। यह फोन Tempest Gray और Misty Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। लुक के मामले में Reno 10 Pro 5G फोन का अट्रैक्शन OnePlus Nord 3 5G से ज्यादा है।

डिस्प्ले

OnePlus Nord 3 5G फोन में 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह सुपर फ्लूड एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1450निट्स ब्राइटनेस और 450पीपीआई जैसे फीचर्स मिलते हैं।

OPPO Reno 10 Pro 5G 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह 3डी एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और 394पीपीई सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

OPPO Reno 10 Pro 5G एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसें एड्रेनो 642एल जीपीयू मौजूद है।

OnePlus Nord 3 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित आक्सिजन ओएस 13.1 दिया गया है। यह फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक ​डिमेनसिटी 9000 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम माली जी710 जीपीयू दिया गया है।

मैमोरी

ओपो रेनो 10 प्रो 5जी फोन में LPDDR4x 12GB RAM और UFS 2.2 Storage दी गई है। यह फोन 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। ओपो मोबाइल को कंपनी ने 8GB RAM Expansion तकनीक से लैस किया है जो फिजिकल रैम के साथ जुड़कर उसे 12जीबी से बढ़ाकर 20जीबी कर सकती है।

वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन को LPDDR5X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन RAM-Vita रैम मैनेटमेंट फीचर से लैस है जो प्रोसेसिंग को आसान बनाने का काम करता है।

बैक कैमरा

वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ​एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 सेंसर दिया गया है जो ओआईएस सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर भी मौजूद है।

ओपो रेनो 10 प्रो 5जी ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है।

फ्रंट कैमरा

नया ओपो रेनो 10 प्रो 5जी फोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह डुअल-सेल बैटरी है जिसमें प्रत्येक सेल को 2,500एमएएच की पावर प्राप्त है। ओपो रेनो 10 प्रो 5जी फोन की बात करें तो यह मोबाइल फोन 4,600एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है।

चार्जिंग

चार्जिंग तकनीक के मामले में ओपो और वनप्लस दोनों स्मार्टफोन एक समान ‘वॉट’ सपोर्ट करते हैं। नोर्ड 3 5जी में जहां 80W SUPERVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है वहीं रेनो 10 प्रो 5जी फोन 80W SUPERVOOCTM 2.0 से लैस कर मार्केट में लाया गया है।

कनेक्टिविटी

ओपो मोबाइल और वनप्लस स्मार्टफोन दोनों में ब्लूटूथ, वाईफाई व जीपीएस जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एनएफसी भी दिया गया है। 5G Bands की बात करें तो वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन 9 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है ​जब्कि ओपो रेनो 10 प्रो 5जी मोबाइल में 14 5जी बैंड्स मिलते हैं। यह अंतर काफी बड़ा है।

कीमत का कंपैरिजन

OPPO Reno 10 Pro 5G प्राइस

OnePlus Nord 3 5G प्राइस

ओपो रेनो 10 प्रो 5जी फोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है तथा वनप्लस नोर्ड 3 5जी के दो मैमोरी वेरिएंट्स मार्केट में आए हैं। ये दोनों फोन इस सप्ताह अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होंगे। कीमत में मामले में ओपो मोबाइल वनप्लस स्मार्टफोन से महंगा है। Reno 10 Pro 5G लुक, स्टाईल और कैमरे के मामले में काफी आगे निकलता है लेकिन जब बात प्रोसेसिंग की आती है तो यहां OnePlus Nord 3 5G उपर चला जाता है। यहां पैसा और फैसला दोनों आपका है कि किसे खरीदना चाहेंगे। हॉं, उपर दिया गया स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन आपके फैसले में मदद जरूर कर सकता है।