OnePlus Nord 4 को OxygenOS 15 पर अपडेट करने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, नहीं तो कैमरा बन जाएगा कबाड़

Join Us icon

OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में अपने फेमस स्मार्टफोन Nord 4 पर OxygenOS 15 की अपडेट जारी की है। यकिनन यह नई अपडेट कई नए फीचर्स लेकर आई है जो यूजर का काम आसान और मजेदार बना रहे हैं। लेकिन कई मोबाइल यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि ऑक्सीजन ओएस 15 पर फोन को अपडेट करने के बाद उनके नोर्ड फोन के कैमरा में प्रॉब्लम आ रही है। फोन यूजर्स ने इस समस्या को वनप्लस कम्युनिटी फोरम पर भी शेयर किया है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

एक यूजर के अनुसार, OnePlus Nord 4 (हिंदी रिव्यू) कम रोशनी में तस्वीरें क्लिक करते समय समस्याओं का सामना कर रहा है। उपयोगकर्ता द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में स्पष्ट रूप से नॉइज़ और डिटेल्स की कमी देखी जा सकती है।

दो अन्य वनप्लस नोर्ड 4 यूजर्स ने अपने डिवाइस को लेटेस्ट OxygenOS 15 आधारित Android 15 पर अपडेट करने के बाद एक अलग सेट की तस्वीरें पोस्ट कीं।

शेयर की गई फोटोज़ के अनुसार, व्यूफाइंडर में इमेज सामान्य दिखाई देती है।

हालांकि, फोटो रिजल्ट काफी ओवरएक्सपोज़्ड है और इसमें कॉन्ट्रास्ट की कमी है। तस्वीरें वॉश्ड आउट दिख रही हैं और उनमें नॉइज़ भी है।

फोटोज़ को देखकर और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फोन का कैमरा एक्सपोज़र से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना कर रहा है।

अन्य Nord 4 यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में इसी तरह की समस्याएं शेयर की हैं।

OnePlus ने फीडबैक ऐप के माध्यम से स्वीकार कर लिया है कि नई अपडेट के बाद यह समस्या पैदा हो रही है। गौरतलब है कि इसका उपयोग बग रिपोर्ट और सुझावों को सबमिट करने के लिए किया जाता है। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों में OxygenOS 15 का एक नया वर्जन भी जारी कर दिया जाएगा। यह अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) जारी किया जाएगा और OnePlus Nord 4 को इसपर अपडेट करने के बाद कैमरे से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

OnePlus Nord 4 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 1.5के 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी + 8एमपी बैक कैमरा
  • 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 100वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,500एमएएच बैटरी

प्राइस : वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन 8GB RAM और 12GB RAM पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। इसके 8जीबी रैम वाले 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 27,999 रुपये तथा 256जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं फोन के सबसे बड़े 12जीबी+256जीबी वेरिएंट का प्राइस 32,999 रुपये है।

डिजाइन : OnePlus Nord 4 कंपनी का पहला all-metal unibody 5G phone है। इसका मजबूत बॉडी तथा प्रीमियम लुक इसे दूसरों से खास बनाती है। वनप्लस ने इसे AquaTouch टेक्नोलॉजी से लैस किया है जिसके चलते स्मार्टफोन स्क्रीन पर पानी गिरा होने पर भी यह उंगलियों का टच अच्छे से समझ पाएगी। यह IP65 रेटिड फोन है जो इसे वॉटरप्रूफ तथा डस्टप्रूफ बनाया है।

डिस्प्ले : वनप्लस नोर्ड 4 स्मार्टफोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2772 × 1240 पिक्सल रेजोेल्यूशन वाली 6.74 इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Super Fluid AMOLED स्क्रीन जो Ultra HDR तथा 2150nits पिक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट और सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : Nord 4 फोन Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है। बता दें कि इस मोबाइल पर 4 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है। यह स्मार्टफोन OnePlus RAM-Vitalization तकनीक से लैस है

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 112° FoV वाला 8MP Ultra-Wide Sony सेंसर भी मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए OnePlus Nord 4 5G फोन 16MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : फोन को लंबा पावर बैकअप प्रदान करने के लिए इसमें 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे 4 सालों में 1600 बार भी चार्ज किया जाए, तो भी इसकी हेल्थ 80% से ज्यादा ही रहेगी। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है।

Best Competitors

iQOO Neo 10R Rs. 24,998
91%
realme GT 6T Rs. 28,988
90%
OnePlus 13R Rs. 39,999
90%
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here