
वनप्लस ब्रांड का Nord 4 अगले हफ्ते 16 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर कंपनी भी लगातार टीजर शेयर कर रही है। वहीं, बाजार में आने से पहले OnePlus Nord 4 के हाई-क्वालिटी रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं। जिसमें फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन भी पता चल गए हैं। आइए, आगे ताजा लीक जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord 4 रेंडर्स (लीक)
- OnePlus Nord 4 के रेंडर्स और डिजाइन की डिटेल एंड्राइड हेडलाइंस और ऑनलीक्स द्वारा शेयर की गई हैं।
- OnePlus Nord 4 में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट पैनल पर पंच-होल कटआउट, फ्लैट कार्नर और स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजेल्स हैं।
- वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट किनारे पर हैं। आप लेफ्ट साइड पर अलर्ट स्लाइडर भी देख सकते हैं।
- फोन में मेटल डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें बीच के फ्रेम में बेहतर ग्रिप के लिए घुमावदार किनारों के साथ एक बॉक्सी शेप है।
- फोन के पीछे की तरफ डुअल-टोन डिजाइन दिखाई देता है। जहां डुअल-कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मौजूद है।
- बैक पैनल पर बीच में वनप्लस का लोगो है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर और सिम ट्रे सेक्शन नीचे की तरफ मौजूद हैं। वहीं, टॉप पर सेकेंडरी माइक्रोफोन है।
- रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus Nord 4 ब्लैक, मिंट और व्हाइट/सिल्वर कलर ऑप्शन में आ सकता है।
OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: वनप्लस नॉर्ड 4 में 6.74 इंच का 1.5K OLED Tianma U8+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।
- चिपसेट: मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC लगाया जा सकता है।
- स्टोरेज और रैम: ऊपर बताए गए चिपसेट के साथ 8GB रैम और संभवत 128GB तथा 256GB जैसे दो स्टोरेज विकल्प आ सकते हैं।
- बैटरी: फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
- कैमरा: OnePlus Nord 4 में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा लेंस लगाया जा सकता है।
- अन्य: यह डिवाइस सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, अलर्ट स्लाइडर, कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और NFC जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है।
OnePlus Nord 4 की कीमत (संभावित)
अब तक आई रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus Nord 4 की भारत में कीमत 31,999 रुपये रखी जा सकती है। यह इसके बेस मॉडल का प्राइस हो सकता है। इस नए फोन के साथ 16 जुलाई को OnePlus Pad 2, Nord Buds 3 Pro और अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च होने का ऐलान हुआ है।