OnePlus Nord 4 vs OPPO Reno 12 कैमरा कंपैरिजन, देखें कौन रहता है आगे

Join Us icon

वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4 (review)) 30,000 रुपये की आस-पास की रेंज में लोकप्रिय स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग है। हाल ही में हमने  OPPO Reno 12 (review) के साथ फोन के परफॉर्मेंस और बैटरी की तुलना की, क्योंकि ये दोनों फोन समान प्राइस रेंज में आते हैं। आज हम दोनों फोन के बीच कैमरा कंपैरिजन कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर तस्वीरें लेता है।

OnePlus Nord 4 vs OPPO Reno 12 : प्राइस

वनप्लस नॉर्ड 4ओप्पो रेनो 12 
8GB+128GB: 29,999 रुपये
8GB+256GB: 32,999 रुपये8GB+256GB: 32,999 रुपये
12GB+256GB: 35,999 रुपये

डेलाइट में तस्वीरें

दोनों फोन अपने 50MP प्राइमरी कैमरे का उपयोग करते हुए दिन की रोशनी में खूबसूरत तस्वीरें खींचते हैं। दोनों तस्वीरों में कलर साइंस में अंतर है। OnePlus Nord 4 अधिक बैलेंस्ड कलर प्रस्तुत करता है, वहीं OPPO Reno 12 में अधिक वॉर्म कलर प्रोफाइल है। डायनामिक रेंज भी काफी समान है।

Before image
OnePlus Nord 4
After image
OPPO Reno 12

डिटेल का लेवल दोनों फोन के लिए समान है, हालांकि OnePlus Nord 4 में थोड़ी बेहतर क्लैरिटी है। खासकर जब जूम इन किया जाता है तो इमारत की लोहे से घिरी खिड़कियों के चारों ओर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पहले राउंड का रिजल्ट टाई है, क्योंकि दोनों की तस्वीरें काफी अच्छी हैं।

विजेता: टाई

अल्ट्रावाइड

स्टैंडर्ड दिन के उजाले में दोनों फोन की अल्ट्रावाइड शॉट्स की तस्वीरों के कलर में स्थिरता है, जो कि सराहनीय है। दोनों 8MP वाइड-एंगल लेंस का उपयोग करते हैं और डिटेल समान लेवल के मिलते हैं। हालांकि जूम इन करने पर OPPO Reno 12 में ग्रेन दिखता है, जबकि OnePlus Nord 4 क्लैरिटी को बनाए रखते हुए इस समस्या से बचता है। इसके अलावा, बाद में क्लिक की गई इमेज तुलना में थोड़ी सॉफ्ट लगती हैं। इसके बावजूद क्लैरिटी के मामले में OnePlus Nord 4 अभी भी आगे है और इसकी ओवरऑल इमेज बेहतर दिखती है।

Before image
OnePlus Nord 4
After image
OPPO Reno 12

विजेता: OnePlus Nord 4

पोर्ट्रेट 

दोनों फोन इसके लिए अपने प्राइमरी कैमरों का उपयोग करते हैं और सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग के माध्यम से पोर्ट्रेट शॉट्स बनाते हैं और आप निश्चित रूप से उनमें अंतर देख सकते हैं। दोनों अच्छी तरह से एज डिटेक्शन को संभालते हैं और सब्जेक्ट को बैकग्राउंड से अलग करते हैं। OnePlus Nord 4 का बोकेह इफेक्ट OPPO Reno 12 की तुलना में अधिक बेहतर है। स्किन टोन के मामले में Nord 4 अधिक बैलेस्ड रिजल्ट देता है, जबकि Reno 12 में हल्का लालिमा जुड़ता है। OnePlus Nord 4 भी अधिक फेसियल डिटेल को कैप्चर करता है, वहीं OPPO Reno 12 उन्हें सॉफ्ट करता है।

Before image
OnePlus Nord 4
After image
OPPO Reno 12

विजेता: OnePlus Nord 4

सेल्फी

सेल्फी के लिए OPPO Reno 12 में 32MP का हाई रिजॉल्यूशन लेंस है, जबकि OnePlus Nord 4 में 16MP का कैमरा है। एक बार फिर दोनों फोन ह्यूमन सब्जेक्ट्स को कैप्चर करने में एक महत्वपूर्ण अंतर दिखाते हैं। OPPO Reno 12 स्किन टोन को ब्राइट करता है, लेकिन इससे कुछ बारीक डिटेल खो जाते हैं, जबकि OnePlus Nord 4 अधिक नेचुलर स्किन टोन प्रदान करता है, हालांकि इसकी इमेज थोड़ी सॉफ्ट दिखाई देती है।

Before image
OnePlus Nord 4
After image
OPPO Reno 12

Nord 4 स्किन टेक्स्चर को OPPO Reno 12 की तुलना में बेहतर तरीके से कैप्चर करता है। अंत में OnePlus Nord 4 की इमेज में व्हाइट बैलेंस बेहतर होता है, जबकि Reno 12 की तस्वीरें एक-दूसरे के सामने तुलना करने पर अधिक धुंधली दिखाई देती हैं।

विजेटा: OnePlus Nord 4

लो-लाइट (night mode off)

दोनों फोन के लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए हमने सबसे पहले नाइट मोड बंद करके तस्वीरें लीं। नाइट मोड के बिना भी, OnePlus Nord 4 लंबी एक्सपोजर का उपयोग करता है, जो इमेज क्वालिटी में सुधार करता है। Nord 4 अधिक डिटेल कैप्चर करता है और OPPO Reno 12 की तुलना में बेहतर क्लैरिटी प्रदान करता है। Nord 4 द्वारा क्लिक की गई इमेज में साइन पर लिखे टेक्स्ट अधिक पठनीय है और यह कलर को अधिक सटीकता से संभालता है। हालांकि OPPO Reno 12 लेंस फ्लेयर को कंट्रोल करने में Nord 4 की तुलना में बेहतर काम करता है।

Before image
OnePlus Nord 4
After image
OPPO Reno 12

विजेता: OnePlus Nord 4

लो-लाइट (night mode on)

नाइट मोड को ऑन करने पर OPPO Reno 12 में सुधार दिखाई देता है। इसके डिटेल अधिक शार्प होते हैं, कलर अधिक रियल लगते हैं और टेक्स्ट पढ़ना आसान होता है। दूसरी ओर, OnePlus Nord 4 की नाइट मोड की तस्वीरें अपनी नॉन-नाइट मोड इमेज के समान लगती हैं, जिसमें कोई महत्वपूर्ण सुधार नहीं होता है। फिर भी Nord 4 में हल्का फायदा है, क्योंकि यह ओवरऑल क्लैरिटी में बेहतर प्रदर्शन करता है।

Before image
OnePlus Nord 4
After image
OPPO Reno 12

विजेता: OnePlus Nord 4

निष्कर्ष

OnePlus Nord 4 कैमरा तुलना में OPPO Reno 12 के मुकाबले विजेता के रूप में उभरता है। यह लगभग सभी कंडीशन में आगे रहता है जैसे कि पोर्ट्रेट शॉट्स, लो-लाइट इमेज, सेल्फी, अल्ट्रा-वाइड इमेज आदि। यदि आप 30,000 रुपये के आसपास की रेंज में एक कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं, तो इन दोनों डिवाइस के बीच OnePlus Nord 4 बेहतर विकल्प है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here