AI ट्रांसलेशन, 3D ऑडियो और दमदार बैटरी के साथ OnePlus Nord Buds 3r लॉन्च, कीमत 2,000 रुपये से कम

OnePlus ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट लाइनअप में नया OnePlus Nord Buds 3r ईयरबड्स को शामिल किया है। यह ईयरबड्स Nord Buds 2r का अपग्रेडेड वर्जन हैं। कंपनी ने इस बार खासतौर पर बैटरी बैकअप और स्मार्ट फीचर्स पर जोर दिया है। Nord Buds 3r अब चार्जिंग केस के साथ मिलाकर 54 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा करता है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग बनाता है।
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3आर की कीमत 1,799 रुपये है। मगर लॉन्च ऑफर के तहत इसे सिर्फ 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। यह Aura Blue और Ash Black कलर विकल्प के साथ मौजूद है। इसकी सेल 8 सितंबर, 2025 से शुरू होगी। आप OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Myntra, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और Bajaj Electronics जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।
Nord Buds 3r को स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया गया है। इसमें 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो डीप बास और क्लियर साउंड देने में मदद करते हैं। कंपनी ने Titanized वाइब्रेटिंग डायफ्राम का इस्तेमाल किया है, जिससे ऑडियो आउटपुट और भी शार्प हो जाता है। इसके अलावा, हर ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो कॉलिंग के दौरान AI बेस्ड नॉयज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं यानी भीड़ या ट्रैफिक जैसी नॉयजी जगहों पर भी बातचीत साफ-साफ सुनाई देगी। साथ ही, इसमें एंटी-विंड स्ट्रक्चर दिया गया है, जो हवा के शोर को कम करता है। इसके अलावा, इसमें OnePlus 3D Audio की सुविधा भी मिलती है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मौजूद है। यह न सिर्फ तेज कनेक्शन देता है, बल्कि स्टेबल ऑडियो एक्सपीरियंस भी सुनिश्चित करता है। इन ईयरबड्स की सबसे खास बात है डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी यानी आप एक ही समय पर दो डिवाइस से कनेक्ट होकर आसानी से स्विच कर सकते हैं।
गेमिंग के लिए इसमें 47ms लो-लेटेंसी मोड दिया गया है। इसका मतलब यह है कि गेम खेलते समय साउंड और विजुअल्स में डिले बेहद कम होगा, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है।
OnePlus Nord Buds 3r में कई स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं। इसमें Tap 2 Take फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप केवल डबल टैप करके आसानी से फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसी तरह Aqua Touch फीचर यह सुनिश्चित करता है कि गीली अंगुलियों से भी टच रिस्पॉन्स स्मूद और सटीक मिले, जो बारिश या पसीने की स्थिति में काफी काम आता है। इसके अलावा, इसमें Find My Earbuds फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से गुम हुए ईयरबड्स को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। OnePlus ने इसमें AI Translation फीचर भी जोड़ा है, जो यात्रा या किसी विदेशी भाषा में बातचीत के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन सपोर्ट करता है। इन सभी स्मार्ट सुविधाओं के चलते Nord Buds 3r सिर्फ एक ऑडियो डिवाइस नहीं, बल्कि एक स्मार्ट असिस्टेंट जैसा अनुभव देता है।
Nord Buds 3r की सबसे बड़ी ताकत इसकी 54 घंटे की बैटरी लाइफ है। यह प्लेबैक टाइम चार्जिंग केस के साथ मिलता है। इसके अलावा, इन ईयरबड्स को TUV Rheinland Battery Health सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी का दावा है कि 1000 चार्जिंग साइकल तक इसकी बैटरी परफॉर्मेंस बनी रहती है यानी लंबे समय तक बैटरी की हेल्थ खराब नहीं होगी। साथ ही, यह IP55 रेटिंग से लैस है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है।
देखा जाए, तो OnePlus Nord Buds 3r उन यूजर्स के लिए एक विकल्प हो सकता है, जो किफायती दाम में लंबी बैटरी लाइफ, AI फीचर्स और बेहतरीन साउंड क्वालिटी चाहते हैं। इसकी 54 घंटे की बैटरी, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स इसे मार्केट में मौजूद दूसरे ईयरबड्स से अलग बनाते हैं।