OnePlus Nord CE 3 5G या Realme Narzo 60 Pro 5G, देखें 26999 रुपये में कौन-सा फोन है बेस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/OnePlus-Nord-CE-3-5G-vs-Realme-Narzo-60-Pro-5G.jpg

​इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में बीते दो दिनों में दो नए पावरफुल मोबाइल OnePlus Nord CE 3 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G लॉन्च हुए हैं। दोनों ही मिडबजट फोन हैं जिनका प्राइस 26,999 रुपये है। समान कीमत पर बाजार में आए ये डिवाईस अपनी-अपनी ब्रांड वैल्यू और खूबियां रखते हैं। किसी जगह पर रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी आगे निकलता है तो कहीं वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी बाजी मार लेता है। यहां आप इन दोनों स्मार्टफोंस की 5 स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन पढ़कर समझ पाएंगे कि इस कीमत पर कौन-सा फोन बेहतर सा​बित हो सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स OnePlus Nord CE 3 5G Realme Narzo 60 Pro 5G
​स्क्रीन पीछे आगे
प्रोसेसर समान ताकत समान ताकत
रैम मैमोरी पीछे आगे
कैमरा पीछे आगे
बैटरी व चार्जिंग आगे पीछे

OnePlus Nord CE 3 5G वर्सेस Realme Narzo 60 Pro 5G

डिस्प्ले

रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एक कर्व्ड स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन 61° तक कर्व्ड है जो इसे शानदार लुक प्रदान करती है। साथ ही इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1260हर्ट्ज़ टच सेपलिंग रेट, 2160पीडब्ल्यू डिमिंग, 9500निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर 10+ जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में भी 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह फ्लेट एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। यह वनप्लस फोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

OnePlus Nord CE 3 5G एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजनओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 782जी आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.7गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू मौजूद है।

Realme Narzo 60 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर भी 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए रियलमी फोन में माली-जी68 जीपीयू दिया गया है।

रैम मैमोरी

रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन के तीन मैमोरी वेरिएंट्स बाजार में आए हैं। इनमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज मौजूद है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन ने दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। इसका बेस वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

Narzo 60 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर मौजूद है। यह कैमरा ओआईएस और इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Nord CE 3 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर ​मौजूद है। यह फोन ओआईएस और पीडीएएफ जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी व चार्जिंग

वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 16 मिनट चार्जिंग पर लगाने के बाद 60 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो सकता है।

रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है जो कंपनी के मुताबिक बैटरी को 8 मिनट में 0 से 50% तक तथा 47 मिनट में 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर सकती है।

कीमत का कंपैरिजन

OnePlus Nord CE 3 5G प्राइस

Realme Narzo 60 Pro 5G प्राइस

26,999 रुपये की कीमत पर वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन जहां 8जीबी रैम के साथ आता है वहीं इसी प्राइस पर रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन 12जीबी रैम मैमोरी के साथ मिलता है। अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स देखने के साथ ही अगर रैम की भी बात करें तो इस कीमत पर सीधे-सीधे Narzo 60 Pro स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 को पीछे छोड़ देता है।