108 MP कैमरा और 8 GB रैम से लैस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/04/Onelus-Nord-SE-3-Lite-5G-Camera.jpg
Highlights

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। मिड सेगमेंट का यह फोन अपनी फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में है। इस डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 108MP Camera और 67W SuperVOOC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। आगे आप वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की कीमत, सेल व ऑफर्स सहित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5 की कीमत

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। ये दोनों वेरिएंट 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। बेस मॉडल में जहां 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। दोनों वेरिएंट्स 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकते हैं।

प्राइस की बात करें तो फोन का 8जीबी+128जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा 8जीबी+256जीबी वेरिएंट को 21,999 की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। नोर्ड सीई 3 लाइट की सेल 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी तथा इसे Chromatic Gray और Pastel Lime कलर में खरीदा जा सकेगा। आईसीआईसीआई कार्ड पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन और डिसप्ले

फोन में एलसीडी पैनल पर पैनल का उपयोग किया गया है और यह 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

एंडरॉयड 13 आधारित OnePlus Nord CE 3 Lite ऑक्सीजन ओएस 13.1 यूआई लेयरिंग के साथ आता है। यह फोन 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। फोन में डुअल मोड 5जी सपोर्ट है। इस सिस्टम आन चिप पर एड्रीनो 619 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है जो गेमिंग के दौरान स्मूथ ग्राफिक्स का अनुभव कराता है। वहीं नोर्ड सीई 3 लाइट में मौजूद 8जीबी वर्चुअल रैम इंटरनल रैम को बूस्ट देकर फोन में 16जीबी तक की रैम मैमोरी के उपयोंग कि सुविधा देता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह वनप्लस मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। प्राइमरी रियर सेंसर एक 6पी लेंस है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है तथा ईमेज स्टेबलाईजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। रियर कैमरा सेटअप पर 6एक्स ज़ूम, एआई सीन एन्हांसमेंट और एचडीआर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं फोन में आप 1080 पिक्सल के साथ 30 फ्रेम प्रति सेकेंड के हीसाब से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी व चार्जिंग

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन में पावर बैकअप के लिए बड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं तथा लंबे समय तक बैकअप को बनाए रखते हैं।

कनेक्टिविटी

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम पर 5जी और 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है। अच्छी बात है कि यह मोबाइल फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद और के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। वहीं साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक, वाईफाई, ब्यूटूथ 5.1 और यूएसबी-सी जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।