OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की सेल होगी कल से शुरू, Nord Buds CE मिलेगा फ्री, यहां जानें प्राइस और ऑफर्स

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत 19,999 से शुरू होती है।
  • यह वनप्लस 5जी फोन 9 5G Bands सपोर्ट करता है।
  • फोन में मौजूद 67W SUPERVOOC इसे 30 मिनट में 80% चार्ज कर सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन लंबे इं​तजार के बाद कल आखिरकार भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। यह फोन 4 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसकी सेल 11 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। अगर आप भी वनप्लस मोबाइल फोंस में रूचि रखते हैं तो आगे हमने नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी प्राइस, सेल व ऑफर्स समेत इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = 19,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Storage = 21,999 रुपये
  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मैमोरी दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथा 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इनमें 128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है तथा 256जीबी वेरिएंट प्राइस 21,999 रुपये है। इस फोन को Chromatic Gray और Pastel Lime कलर में खरीदा जा सकेगा।

    nord-ce-3-lite-sale-offer

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी सेल ऑफर

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की सेल कल 11 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अगर कल यानी 11 अप्रैल के दिन इस मोबाइल को शॉपिंग साइट अमेज़न से खरीदा जाता है तो कंपनी Nord CE 3 Lite 5G के साथ 2,299 रुपये की कीमत वाला OnePlus Nord Buds CE भी फ्री में देगी। वहीं आईसीआईसीआई कार्ड पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Red Cable Club के जरिये ग्राहक 6 महीने का Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।

    onelus-nord-se-3-lite-5g

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स

    डिसप्ले

    • 6.72″FHD+ Display
    • 120Hz Refresh Rate
    • LCD Panel Screen

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर समेत आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

    प्रोसेसर

    • Qualcomm Snapdragon 695
    • Oxygens OS 13.1
    • 8GB Virtual RAM

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्लॉकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्ट करता। यह वनप्लस फोन 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत देता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रीनो 619 जीपीयू दिया गया है।

    onelus-nord-se-3-lite-5g-camera

    कैमरा

    • 108MP Rear Camera
    • 16MP Selfie Sensor

    फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। रियर कैमरा में 6एक्स ज़ूम, एआई सीन एन्हांसमेंट और एचडीआर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    onelus-nord-se-3-lite-5g-price

    बैटरी

    • 5,000mAh Battery
    • 67W SuperVOOC

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में पावर बैकअप के लिए बड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं तथा लंबे समय तक बैकअप को बनाए रखते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 Lite

    कनेक्टिविटी

    • 9 5G Bands
    • USB 2.0 Type-C

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम पर 5जी और 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है। अच्छी बात है कि यह मोबाइल फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद और के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। वहीं साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक, वाईफाई, ब्यूटूथ 5.1 और यूएसबी-सी जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here