
OnePlus कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज़ के तहत OnePlus Nord N10 5G फोन लॉन्च किया था जिसे मिडबजट में काफी पंसद किया गया है। इस सीरीज़ में एक और सफल सीढ़ी जोड़ने की कोशिश में कंपनी आने वाली 10 जून को इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन OnePlus Nord CE भी लॉन्च करने जा रही है। यह भी एक 5G फोन होगा जिसका पूरा नाम OnePlus Nord Core Edition है। वनप्लस द्वारा इस फोन को लॉन्च किए जाने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है।
OnePlus Nord CE 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord Core Edition 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स को टेक वेबसाइट ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में प्रकाशित किया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि वनप्लस का यह आगामी स्मार्टफोन पंच-होल डिसप्ले और पॉलिकार्बेनेट बॉडी डिजाईन पर बना होगा तथा 6.43 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस करके बाजार में उतारा जाएगा।
वनप्लस का यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा तथा रिपोर्ट के मुताबिक प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया जाएगा। बताया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। बताया गया है कि यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह एक OmniVision sensor होगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। इस फोन में 3.5एमएम जैक भी देखने को मिलेगा।
OnePlus Nord CE 5G फोन का इंडियन प्राइस
एमएसपी की रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Nord CE 5G फोन के 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत इंडिया में 25,000 रुपये के करीब हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉन्च के बाद यह फोन 11 जून से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 2,699 रुपये के उपहार भी दिए जाएंगे। वनप्लस के इस 5जी फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लाईव कर दिया गया है और फोन की सेल यहीं पर होगी।



















