OnePlus का सरप्राइज तैयार, 10 जून लॉन्च होगा ताकतवर Nord N200 5G

OnePlus ने गुरुवार को ही इस बात की पुष्टि की थी कि Nord CE 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऑफिशियल कर दिया कि 10 जून कंपनी OnePlus TV U-Series के साथ अपने नए नॉर्ड फोन को पेश करेगी। वहीं, अब OnePlus Nord N200 5G के लॉन्च को लेकर भी कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। यह फोन मौजूदा वनप्लस नॉर्ड N100 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी के सीईओ Pete Lau ने बताया वनप्लस नॉर्ड N200 5G 10 जून के लॉन्च किया जाएगा।
इंडिया में लॉन्च नहीं होगा OnePlus Nord N200
OnePlus Nord N200 फोन को कंपनी अमेरिका और कनाडा लॉन्च करने वाली है। इस फोन के भारत में लॉन्च होने की संभावना कम है क्योंकि कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड N100 को भारत में इंट्रोड्यूस नहीं किया था। हालांकि, एक ही दिन अलग-अलग देशों में कंपनी अलग-अलग फोन लॉन्च करेगी।
A lot of you have been asking about what’s next for Nord devices. Well, here are some answers, and of course, there’s a little something for everyone: https://t.co/KSFdzHIZJd pic.twitter.com/Sy0q1DehHv
— Pete Lau (@PeteLau) May 27, 2021
OnePlus Nord N200 की स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड N200 के फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इस बात की चर्चा है कि इस फोन में वनप्लस नॉर्ड N100 से बेहतर फीचर और स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। लॉन्च से पहले लीक के जरिए OnePlus Nord N200 के फीचर्स सामने आ सकते हैं।
OnePlus Nord N100
वनप्लस नॉर्ड एन100 फोन को में 6.52 इंच एचडी+ डिसप्ले के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर सीपीयू वाला स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, कंपनी ने अभी फोन में सेल्फी कैमरा को लेकर अपडेट नहीं किया है। इसके अलावा फोन को एंडरॉयड 10 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस के साथ पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord N100 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
OnePlus Nord N10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 119डिग्री एफओवी की क्षमता वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस और एक मोनोक्रोम लेंस भी भी मौजूद है। इस सेंसर्स की एमपी पावर अभी सामने नहीं आई है। इसी तरह सेल्फी के लिए वनप्लस नोर्ड एन10 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए व्रैप चार्ज 30टी तकनीक से लैस 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है।