OnePlus ला रहा है सस्ता फोन Nord, क्या आप खरीदेंगे?

Join Us icon

वनप्लस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि ब्रांड के आगामी बजट स्मार्टफोन को ‘OnePlus Nord’ के नाम से पेश किया जाएगा। इससे पहले अफवाह थी कि कंपनी अपने नए फोन को वनप्लस ज़ेड और वनप्लस 8 लाइट के नाम से पेश कर सकती है। वनप्लस ने अपकमिंग स्मार्टफोन के न केवल आधिकारिक नाम का खुलासा किया, बल्कि इसकी कीमत के साथ-साथ डिज़ाइन को भी टीज किया गया है। इससे पता लगा है कि फोन के फ्रंट में एक डुअल कटआउट होगा, जहां दो सेल्फी कैमरे दिए जाएंगे।

कीमत

वहीं, OnePlus के फाउंडर और सीईओ Pete Lau ने जानकारी दी थी कि OnePlus Nord $500 (लगभग 37,700 रुपए) की कीमत के अंदर पेश किया जाएगा। इसका मतलब है कि अपकमिंग फोन कंपनी के OnePlus 8 सीरीज से सस्ता होगा, जिसकी शुरुआती कीमत इंडिया में 41,999 रुपए है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord होगा कंपनी का पहला डुअल सेल्फी कैमरे वाला फोन, 10 जुलाई को हो सकता है इंडिया में लॉन्च

यहां से करें प्री-ऑर्डर

इसके साथ ही इववेंट से पहले वनप्लस ने Nord फोन के प्री-ऑर्डर की डीटेल्स बता दी हैं। आज से यानी 1 जुलाई को वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए लिमिटेड संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी दोपहर 2 बजे आमेजन इंडिया और OnePlus.in पर इस स्मार्टफोन की 100 यूनिट प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराएगी। यूजर्स अमेजन इंडिया पर जाकर Notify Me बटन पर क्लिक करके वनप्लस नॉर्ड से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।

oneplus-nord-insta

कंपनी ने इंस्टाग्राम पर वनप्लस नॉर्ड के प्री-ऑर्डर डीटेल की जानकारी शेयर की। कंपनी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में बताया कि अगले 24 घंटे में नई डिवाइस को सीमित संख्या में प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इंस्टाग्राम स्टोरीज को मंगलवार को दोपहर 2 बजे अपडेट किया गया, इसलिए उम्मीद है कि प्री-ऑर्डर बुधवार को दोपहर 2 बजे शुरू हो सकते हैं। बता दें कि अमेजन इंडिया पर नई वनप्लस डिवाइस के लिए पहले ही एक अलग पेज बना दिया गया है।

इंडिया में होगा पहले उपलब्ध

वहीं, कंपनी ने जानकारी दी है कि नॉर्ड सीरीज के तहत पहले हैंडसेट को यूरोप और भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा लिमिटेड बीटा लॉन्च के बाद नॉर्थ अमेरिका में भी चुनिंदा यूजर्स नई डिवाइस को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इसे भी पढ़ें: OnePlus इंडिया में 2 जुलाई को पेश करेगा सस्ता Smart TV, Xaiomi-Realme के उड़ेंगे होश

स्पेसिफिकेशन्स

ब्रांड ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि OnePlus Nord 32MP + 8MP के डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा लेकिन बाकी स्पेसिफिकेशन्स की घोषणा होना बाकी है। अगर हम लीक की माने तो वनप्लस नॉर्ड स्नैपड्रैगन 765 5G SoC के साथ आएगा। वहीं, हैंडसेट के पीछे एक ट्रिपल या क्वाड कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। अन्य वनप्लस फोन के साथ, नॉर्ड को 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here