
OnePlus बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 21 जुलाई को इंडिया में अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन OnePlus Nord लाने जा रही है। यह वनप्लस का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मिडबजट में लॉन्च किया जाएगा। 21 जुलाई के लॉन्च से पहले कंपनी वनप्लस नोर्ड को आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा रही है, जिसमें यह फोन पाने के इच्छुक भारतीय यूजर लॉन्च होने से पहले ही अपना मोबाइल बुक कर सकेंगे। प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को OnePlus की ओर से 5,000 रुपये के फ्री बेनिफिट भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें प्री-ऑर्डर
OnePlus Nord इंडिया में आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो रहा है। इस फोन की बुकिंग दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी जिसे सिर्फ अमेज़न इंडिया पर ही प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वनप्लस नोर्ड के प्री-ऑर्डर के लिए उपभोक्ताओं को 499 रुपये चुकाने होंगे। प्री-ऑर्डर हो जाने के बाद कंपनी की ओर से कंपनी की ओर यूजर्स को गिफ्ट बॉक्स प्रदान किया जाएगा।
Just 24 hours to go ⏰
Pre-orders for the OnePlus Nord start tomorrow at 1:30 PM IST on https://t.co/V7hq4ZjFIt!
Get notified here – https://t.co/ISIWr1EQwk pic.twitter.com/PSROVuGzkK
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 14, 2020
इस गिफ्ट बॉक्स में OnePlus की लिमिटेड एडिशन मर्चन्डाइज़ शामिल होगी। एक बार फोन प्री-ऑर्डर हो जाने के बाद फोन लॉन्च होने के बाद पूरी पेमेंट करके OnePlus Nord को खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल के वक्त जब यूजर पेमेंट करेंगे, उस समय भी कंपनी की ओर से यूजर्स को एक ओर गिफ्ट बॉक्स दिया जाएगा जिसमें OnePlus की एक्सेसरीज़ शामिल होगी। OnePlus Nord के प्री-ऑर्डर पर यूजर्स को 5,000 रुपये का बेनिफिट और गिफ्ट प्राप्त होंगे।
लॉन्च डिटेल
OnePlus Nord भारत में 21 जुलाई को लॉन्च होगा। कंपनी फोन के लॉन्च ईवेंट को AR यानि Augmented reality के जरिये लाईव प्रसारित करेगी, जिसे ऐप के जरिये देखा जा सकेगा। यह लॉन्च ईवेंट 21 जुलाई की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। एआर के फोन लॉन्च देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध OnePlus Nord AR App को डाउनलोड करना होगा। फोन लॉन्च देखने के इच्छुक यूजर 99 रुपये मे एआर लॉन्च इन्वाईट पा सकते हैं। 21 जुलाई को लॉन्च के बाद सेल कब से शुरू होगी, इसके लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।
OnePlus Nord
वनप्लस नोर्ड को लेकर कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं लीक्स में बताया जा रहा है कि यह फोन डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन में बेजल लेस लैस डिसप्ले दी जाएगी जिसके उपरी बाईं ओर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस दो पंच-होल मौजूद रहेंगे। एंडरॉयड सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि OnePlus Nord स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे।
रिपोर्ट की मानें तो 32 मेगापिक्सल का वाला लेंस प्राइमरी सेंसर होगा तथा 8 मेगापिक्सल वाला सेंसर एक वाइड एंगल लेंस होगा। गौरतबल है कि वनप्लस ने अभी तक कोई भी ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है जिसमें दो फ्रंट कैमरा सेंसर दिए गए हो। ऐसे में OnePlus Nord इस ब्रांड का पहला डुअल सेल्फी कैमरे वाला फोन होगा। अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स तथा लीक्स में कहा गया है कि यह फोन 6.55 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा और फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।


















