OnePlus Nord SE के बारे में सबसे बड़ा खुलासा, जानें क्या होगा इस फोन में खास

Join Us icon

OnePlus को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि कंपनी OnePlus Nord, OnePlus Nord N10 और OnePlus Nord N100 की सफलता के बाद सीरीज़ में एक और नया फोन जोड़ने की तैयारी कर रही है जिसे OnePlus Nord SE नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस नोर्ड एसई की कई स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में एक लीक के जरिये भी सामने आई थी। लेकिन अब इस फोन को लेकर एक बड़ी जानकारी का खुलासा हुआ है जो OnePlus Nord SE से जुड़े पुराने सभी लीक्स और रिपोर्ट्स से अलग है।

OnePlus Nord SE को लेकर एक विख्यात टिपस्टर ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन वनप्लस का कोई नया या अलग स्मार्टफोन नहीं होगा बल्कि बाजार में पहले से मौजूद OnePlus Nord स्मार्टफोन का ही स्पेशल एडिशन होगा। यहां Nord SE का मतलब भी Nord Special Edition बताया गया है। टिपस्टर के अनुसार फोन के रियर डिजाईन में नयापन देखने को मिलेगा जिसके लिए डिजाइनर Joshua Vides से साझेदारी की गई है। वहीं नोर्ड एसई की स्पेसिफिकेशन्स पूरी तरह से OnePlus Nord स्मार्टफोन जैसी ही होगी।

OnePlus Nord

वनप्लस नोर्ड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44-इंच की Fluid AMOLED डिसप्ले को सपोर्ट करता है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं, इसमें प्रोटेक्शन के लिए फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। वनप्लस नोर्ड स्मार्टफोन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा के साथ आएगा शक्तिशाली स्मार्टफोन OnePlus 9, लॉन्च से पहले जानें क्या होंगी खूबियां

OnePlus Nord 5G को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है जो आक्सिजनओएस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। OnePlus के इस फोन में 30टी वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,115एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और दो फ्रंट पर मौजूद हैं। डिवाइस के रियर में बाईं ओर क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर f/2.24 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक अपर्चर f/2.24 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here