21 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा वनप्लस का पहला कम कीमत वाला स्मार्टफोन OnePlus Nord

Join Us icon

OnePlus ने जब से बताया है कि कंपनी हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस ही नहीं बल्कि कम कीमत वाले मिडबजट स्मार्टफोन भी बेचेगी, तब से ही भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स वनप्लस स्मार्टफोंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों कंपनी ने बता दिया ​था कि ब्रांड के इस आगामी बजट स्मार्टफोन का नाम OnePlus Nord होगा। वहीं आज कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। वनप्लस ने खुलासा कर दिया है कि OnePlus Nord स्मार्टफोन आने वाली 21 जुलाई को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।

वनप्लस ने मीडिया इन्वाईट भेजते हुए OnePlus Nord की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी फिशियल कर दिया है कि आगामी 21 जुलाई को OnePlus Nord स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले 15 जुलाई से ही यह फोन देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वनप्लस नोर्ड को अमेज़न इंडिया पर सिर्फ 499 रुपये चुका कर बुक किया जा सकेगा। फोन प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी की ओर से ग्राहकों को गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

onePlus Nord to launch in india on 21 july pre order from 15 july specs price sale

लॉन्च डिटेल

OnePlus Nord भारत में 21 जुलाई को लॉन्च होगा। कंपनी फोन के लॉन्च ईवेंट को AR यानि Augmented reality के जरिये लाईव प्रसारित करेगी, जिसे ऐप के जरिये देखा जा सकेगा। यह लॉन्च ईवेंट 21 जुलाई की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। एआर के फोन लॉन्च देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध OnePlus Nord AR App को डाउनलोड करना होगा। 21 जुलाई को लॉन्च के बाद सेल कब से शुरू होगी, इसके लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन में बेजल लेस लैस डिसप्ले दी जाएगी जिसके उपरी बाईं ओर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस दो पंच-होल मौजूद रहेंगे। एंडरॉयड सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि OnePlus Nord स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे।

onePlus Nord to launch in india on 21 july pre order from 15 july specs price sale

रिपोर्ट की मानें तो 32 मेगापिक्सल का वाला लेंस प्राइमरी सेंसर होगा तथा 8 मेगापिक्सल वाला सेंसर एक वाइड एंगल लेंस होगा। गौरतबल है कि वनप्लस ने अभी तक कोई भी ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है जिसमें दो फ्रंट कैमरा सेंसर दिए गए हो। ऐसे में OnePlus Nord इस ब्रांड का पहला डुअल सेल्फी कैमरे वाला फोन होगा। अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स तथा लीक्स में कहा गया है कि यह फोन 6.55 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा और फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक के अनुसार यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस के साथ क्वॉलकॉम के 5G सपोर्ट वाले स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और क्वॉड कैमरे के साथ POCO M2 Pro फोन, 13999 रुपये में हुआ इंडिया में लॉन्च

OnePlus Nord को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही OnePlus Nord में 30W Wrap charge तकनीक से लैस 4,300एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here