OnePlus Pad 3 खरीदें 7000 रुपये के फायदे के साथ, जानें पूरी डील और कीमत

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/oneplus-pad-3-india-price-specs-offers.jpg

OnePlus ने जून में अपना फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad 3 लॉन्च किया था। हालांकि उस समय कीमत कीमत और उपलब्धता नहीं बताई गई है। जिसे आज रिवील कर दिया गया है। खास बात यह है कि प्राइस के साथ ब्रांड बढ़िया ऑफर भी लेकर आया है जिसके तहत सिमित समय के लिए आपको 7,000 रुपये के फायदे भी मिल सकते हैं। वहीं, यह दमदार वनप्लस टैबलेट भारत में 5 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

कीमत की बात करें तो OnePlus Pad 3 का 12GB+256GB वैरियंट 42,999 रुपये और 12GB+512GB वैरियंट 47,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके लिए दो कलर ऑप्शन Storm Blue और Frosted Silver मिलेंगे। ऑफर की बात करें तो जो ग्राहक इसे 5 से 7 सितंबर के बीच खरीदेंगे उन्हें OnePlus Stylo 2 और Folio केस मुफ्त मिलेगा। जिसकी कीमत 7,198 रुपये तक की है। इसके अलावा कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक (सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड्स पर) और 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी देगी। OnePlus Pad 3 टैबलेट को OnePlus India वेबसाइट, OnePlus Store ऐप और OnePlus Experience Stores के अलावा Amazon, Flipkart, Croma, Reliance, Vijay Sales, Bajaj Electronics जैसे रिटेल चैनल्स स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Pad 3 में 13.2-इंच का बड़ा LTPS LCD डिस्प्ले मिलता है। जो 3.2K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट से लैस है। इसमें दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, LPDDR5T RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 12,140mAh बैटरी लगाई गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो टैबलेट में Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 दिया गया है। इसमें 34,857mm² वेस्ट वेटर चेंबर कूलिंग यूनिट, 13MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 8-स्पीकर Dolby सिस्टम और स्टायलस सपोर्ट शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से टैबलेट में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और USB-C (3.2 Gen 1) पोर्ट दिए गए हैं।

भारतीय मार्केट में OnePlus Pad 3 का मुकाबला Samsung Galaxy Tab S10 FE, Lenovo Yoga Tab Plus और Apple iPad Mini 2024 जैसे टैबलेट्स से हो सकता है। क्योंकि इनमें भी दमदार फीचर्स इसी रेंज में मिल सकते हैं। हालांकि OnePlus टैबलेट का प्रीमियम डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए दमदार ऑप्शन बना सकता है। यह उन प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और क्रिएटिव यूजर्स के लिए हो सकता है, जिन्हें बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल परफॉरमेंस पसंद है। इसलिए यदि आप प्रीमियम और लेटेस्ट एंड्राइड टैबलेट की तलाश में हैं, तो OnePlus Pad 3 को मौजूदा ऑफर्स के साथ लेना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।