
OnePlus 13s इंडिया में लॉन्च हो चुका है जिसे 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन की फुल डिटेल यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। वनप्लस ने अपने नए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन के साथ ही नया टैबलेट डिवाईस OnePlus Pad 3 भी अनाउंस कर दिया है। कंपनी ने इस टैब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सार्वजनिक कर दिए हैं वहीं आने वाले दिनों में इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स भी अनांउस कर दी जाएगी।
OnePlus Pad 3 स्पेसिफिकेशन
डिज़ाइन
OnePlus Pad 3 को बेहद प्रीमियम डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। इसकी मोटाई सिर्फ 6mm से भी कम रखी गई है और इसमें ऑल-मेटल यूनिबॉडी बिल्ड दिया गया है, जो इसे मजबूत और बेंड-रेज़िस्टेंट बनाता है। रियर साइड पर नया कैमरा मॉड्यूल है और टैब Storm Blue व Frosted Silver जैसे शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। टैबलेट में कुल आठ स्पीकर (चार वूफर और चार ट्वीटर) हैं जो शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं।
डिस्प्ले
OnePlus Pad 3 में अब तक की सबसे बेहतरीन टैबलेट डिस्प्ले दी है। यह टैब 13.2 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है जो 3.4K रेजोलूशन वाली है। इस डिस्प्ले पर 12-बिट कलर डेप्थ और 315 PPI पिक्सेल डेंसिटी का सपोर्ट मिलता है। इसका यूनिक 7:5 आस्पेक्ट रेशियो मल्टीटास्किंग के लिए काफी उपयोगी है, जिससे एक साथ कई ऐप्स का उपयोग करना और भी आसान हो जाता है।
परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग के इस टैबलेट में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया गया है। यह 8-कोर सीपीयू 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इस टैबलेट डिवाइस में ग्रैफीन कॉम्पोज़िट मटेरियल वाला वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
मेमोरी
ग्लोबल मार्केट में वनप्लस पैड 3 को दो ऑप्शन्स में पेश किया गया है जिनमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज शामिल है। यह स्पेस वर्किंग प्रोफेशनल्स और हाई-एंड गेमर्स के लिए परफेक्ट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है। उम्मीद कर सकते हैं कि ये ही वेरिंट्स भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।
बैटरी
OnePlus Pad 3 में 12,140mAh बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो यह तगड़ी बैटरी 6 घंटे तक हाई-एंड AAA गेमिंग या 15 घंटे से ज्यादा शॉर्ट वीडियो या फिर 17 घंटे से ज्यादा लॉन्ग वीडियो चला सकती है। वनप्लस के दावेनुसार यह टैबलेट 70 दिन तक स्टैंडबाय मोड में रह सकता है और ऑफ रहने पर दो साल तक बैटरी चार्ज रख सकता है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो 10 मिनट की चार्जिंग में 18% बैटरी देने का दावा करता है।
OnePlus Pad 3 फीचर्स
- टैबलेट OxygenOS 15 पर चलता है जिसमें Open Canvas फीचर को और बेहतर बनाया गया है।
- इसके साथ AI Writer, AI Summarize, Gemini, Circle to Search जैसे फीचर मिलते हैं।
- नया OnePlus Keyboard अब बड़ा ट्रैकपैड, AI बटन और ज्यादा कमांड कीज़ के साथ आता है, जिसे 110 से 165 डिग्री एंगल तक एडजस्ट किया जा सकता है।
- OnePlus Stylo 2 को 16,000 लेवल्स की प्रेशर सेंसिंग के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। स्टाइलस से स्क्रीन पर एक टैप से सीधे नोट्स पेज खोला जा सकता है।
- नया ट्राई-फोल्ड कवर केस तीन अलग-अलग व्यूइंग एंगल देता है – 20°, 44°, और 72°, जिससे वीडियो देखना, लिखना और काम करना बेहद आसान बनता है।
- केस में दिया गया नया मैग्नेटिक बकल स्टाइलस को सुरक्षित भी रखता है।
OnePlus Pad 3 इंडिया सेल डिटेल्स
वनप्लस ने आज पैड 3 को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। इस टैबलेट डिवाईस की ग्लोबल सेल आज 5 जून से शुरू कर दी गई है जिसे यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में खरीदा जा सकता है। लेकिन कंपनी ने OnePlus Pad 3 इंडिया प्राइस और सेल डेट को अभी पर्दे में ही रखा है। ब्रांड का कहना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में इसकी कीमत की जानकारी दे दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि 12 जून से शुरू हो रही OnePlus 13s की सेल के साथ ही कंपनी पैड 3 की बिक्री को लेकर जानकारी दे सकती है।











