30000 रुपये से कम में खरीदें ये OnePlus फोन, कम दाम में मिलेगा प्रीमियम अहसास

Join Us icon

जब भी OnePlus का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले दिमाग में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की तस्वीर बनती है, जिनकी कीमत अक्सर 50,000 रुपये से ज्यादा होती है। हालांकि, हकीकत यह है कि कंपनी पिछले कुछ समय से मिड-रेंज सेगमेंट में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा रही है। ऐसा लग रहा है कि OnePlus का उद्देश्य उन ग्राहकों तक पहुंच बनाना है जो कम कीमत में प्रीमियम डिजाइन, बेहतरीन डिस्प्ले और शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन चाहते हैं।

इसी रणनीति के तहत कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कई मिड-रेंज डिवाइसेज शामिल किए हैं। अगर आप भी कम बजट में OnePlus का भरोसेमंद और स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपको ₹30,000 से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन OnePlus मोबाइल फोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-से मॉडल्स इस लिस्ट में शामिल हैं और क्यों ये डील्स आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती हैं।

30 हजार से कम कीमत वाले OnePlus Phone

मॉडलवेरिएंटलॉन्च प्राइससेलिंग प्राइस
OnePlus Nord 4 5G8GB RAM + 256GB स्टोरेज₹32,999₹29,999
OnePlus Nord CE 4 5G8GB RAM + 256GB स्टोरेज₹26,999₹24,999
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G8GB RAM + 256GB स्टोरेज₹22,999₹20,999
OnePlus Nord CE 3 5G12GB RAM + 256GB स्टोरेज स्टोरेज₹28,999₹22,000
OnePlus Nord 3 5G12GB RAM + 256GB स्टोरेज स्टोरेज₹33,999₹25,999

OnePlus Nord 4 5G

अगर आप 30 हजार के बजट में सबसे लेटेस्ट OnePlus का डिवाइस लेने का विचार कर रहे हैं तो OnePlus Nord 4 5G एकदम सही ऑप्शन है। यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.74-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2772 × 1240 पिक्सल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है।

फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट है। वहीं, इसमें रियर पर 50MP का Sony LYTIA प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) है, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 4 5G

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन में 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा रियर पर 50 मेगापिक्सल LYT600 ओआई सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल IMX355 Ultra-wide लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

वहीं सेल्फी और वीडियोा कॉलिंग के लिए Nord CE4 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 100वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन में 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट है। वहीं, इसमें Qualcomm Snapdragon 695 जो कि एंड्रॉयड 14 के साथ OxygenOS 14.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए नोर्ड सीई4 लाइट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर मिलता है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर तथा 22mm फोकल लेंथ वाला 2MP Mono कैमरा सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन 16MP Selfie कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा लेंस एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा 24mm फोकल लेंथ और EIS जैसे फीचर्स के साथ मिलकर काम करता है। इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है। 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

OnePlus Nord CE 3 5G

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन एक पावरफुल मिड-रेंज डिवाइस है, जिसमें 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, sRGB और 10-बिट कलर डेप्थ जैसे एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर मिलता है जो स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX890 OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से यह WiFi, Bluetooth 5.2, GPS, NFC और इंफ्रारेड पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। यह फोन OxygenOS 13 पर चलता है, जो Android 13.1 पर आधारित है और कंपनी की ओर से OS व सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा भी मिलता है।

OnePlus Nord 3 5G

OnePlus Nord 3 5G एक शानदार मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें 6.74 इंच का सुपर फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm पर आधारित MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GHz 5G नेटवर्क पर 7Gbps तक की डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord 3 5G

यह फोन OxygenOS 13.1 पर रन करता है जो Android 13 आधारित है। फोन में 16GB तक की LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, साथ ही वर्चुअल रैम का विकल्प भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX890 OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP का 112° FoV अल्ट्रावाइड Sony IMX355 सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here