
OnePlus का नाम टेक जगत के उन ब्रांड्स में आता है जिसने बाजार में कुछ ही स्मार्टफोन ही उतारे हैं लेकिन उन चुनिंदा डिवाईस के साथ ही खुद को सफल साबित किया है। OnePlus द्वारा लॉन्च सभी स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए हैं और सभी डिवाईस हिट हुए हैं। और यही वजह है कि OnePlus को फ्लैगशिप कीलर कहा जाता है। स्मार्टफोन मार्केट में हिट होने के बाद OnePlus की नज़र स्मार्ट टेलीविज़न बाजार पर है। और अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी आने वाली 26 सितंबर को टेलीविज़न बाजार में दस्तक देते हुए ब्रांड का पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है।
OnePlus से जुड़ी यह खबर एमएसपी वेबसाइट ने शेयर की है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि OnePlus CEO Pete Lau ने पिछले साल ही यह घोषणा कर दी थी कि कंपनी 2019 में smart TV लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक स्मार्ट टीवी की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार OnePlus सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में अपने स्मार्ट टीवी से पर्दा उठा देगा। 25 सितंबर से 30 सितंबर के बीच कंपनी अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी और 26 सितंबर को OnePlus का पहला स्मार्टटीवी इंडिया में आ सकता है।
पुख्ता सूत्रों के हवाले के एमएसपी ने लिखा है कि OnePlus कंपनी चीन, इंडिया और अमेरिकी बाजार में अपने स्मार्ट टीवी को लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाले स्मार्ट टीवी में 43-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच डिसप्ले साईज़ वाले मॉडल्स होंगे। वहीं पिछले दिनों ब्लूटूथ एसआईजी पर हुई लिस्टिंग में यह भी पता चला था कि OnePlus के स्मार्टटीवी ब्लूटूथ 5.0 से लैस होंगे। इस वेबसाइट पर बताया गया है कि OnePlus स्मार्ट टीवी को TPV Display पैनल पर पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि OnePlus स्मार्ट टीवी के कुछ मॉडल्स जहां TPV Display पर बने होंगे वहीं कंपनी OLED पैनल पर भी स्मार्ट टीवी को लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है OnePlus स्मार्टटीवी में 4K HDR स्कीन, एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम और AI टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। इंडिया में OnePlus स्मार्ट टीवी को शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर बेचा जा सकता है। OnePlus स्मार्ट टीवी आने से Samsung व Sony के साथ ही Xiaomi जैसे ब्रांड्स को टक्कर मिल सकती है।
OnePlus 7T Pro
लगे हाथ आपको बता दें कि पिछले दिनों OnePlus 7T Pro की फोटोज़ की सामने आई थी। इस फोटो से एक ओर जहां यह साफ हो गया था कि OnePlus अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और वहीं दूसरी ओर OnePlus 7T Pro के डिजाईन की जानकारी भी मिली थी। फोटो के अनुसार डिवाइस में आगे की तरफ सिर्फ स्क्रीन दिखाई दे रही है, जहां कोई नॉच या होल-पंच डिजाइन नहीं। इस फोन का कवर काफी बड़ा है। ताकि पॉप-अप सेल्फी कैमरे के लिए जगह हो। दूसरा छेद स्मार्टफोन के माइक्रोफोन के लिए है।
लीक हुई तस्वीर से साफ है कि फोन के किनारे कर्व्ड हैं। ईयरपीस ग्रिल बड़ा है जो कि दिखने में बिल्कुल ही वनप्लस 7 प्रो की तरह। हालांकि, OnePlus 7T Pro के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर हो सकता है। बहरहाल हो सकता है कि सितंबर के अंतिम हफ्ते में कंपनी अपने स्मार्ट टीवी के साथ ही OnePlus 7T Pro की घोषणा भी कर दे।



















