क्या शाओमी से पहले वनप्लस लाएगा अपना 5जी फोन ?

पूरे विश्व समेत इंडिया भी 4जी इंटरनेट का बड़ा बाजार बन चुका है। 4जी कनेक्टिविटी ने भारत में अपना जाल फैला लिया है और आज हर स्मार्टफोन ब्रांड और टेलीकॉम कपंनियां 4जी सपोर्ट तथा 4जी नेटवर्क मुहैया करा रही है। 4जी की सफलता के बाद अब सबकी नज़र सुपरफास्ट 5जी नेटवर्क की ओर है। क्वालकॉम व स्नैपड्रैगन जैसी दिग्गज चिपसेट व प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियां घोषणा कर चुकी है कि वह 5जी सपोर्ट वाले चिपसेट बनाने में सफल हो चुकी है। वहीं कई स्मार्टफोन ब्रांड्स भी अगले साल 5जी फोन लाने की अनाउसमेंट कर चुके हैं। वहीं एक बड़ी खबर यह आई है कि टेक कंपनी वनप्लस 5जी सपोर्ट वाले फोन को लाने के लिए एक नया ब्रांड बाजार में उतारेगी।
वनप्लस ने सीनेट को बताया है कि कंपनी अगले साल यानि 2019 में 5जी सपोर्ट वाला स्मार्टफोन जरूर ला रही है लेकिन यह फोन कंपनी किसी नई ब्रांडिंग के साथ ही बाजार में उतारेगी। अब तक जहां कंपनी वनप्लस 5, 5टी तथा वनप्लस 6, 6टी टाइटल के साथ फोन लॉन्च करती आई है वहीं अपने 5जी स्मार्टफोन के साथ कंपनी अपना नया ब्रांड भी बाजार में उतारेगी। जिस तरह शाओमी ने ‘पोकोफोन’ और ओपो ने ‘रियलमी’ लॉन्च किया है कुछ इसी तरह वनप्ल्स भी अपना नया ब्रांड ला सकती है।
वनप्लस के इस नए ब्रांड के तहत ही कंपनी के 5जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की प्रबल उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल बार्सिलोना में आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के मंच से वनप्लस अपने इस नए ब्रांड तथा कंपनी ने पहले 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगी। वनप्लस का यह 5जी फोन किस ब्रांड के तहत लॉन्च होगा तथा कंपनी अपने पहले 5जी फोन को क्या नाम देगी इस बारें में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।
ये स्मार्टफोन कंपनियां लाएगी सबसे पहले सुपर स्पीड वाले 5जी स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट
कुछ मीडिया रिर्पोट्स में हालांकि यह भी कहा गया है कि वनप्लस का नेक्स्ट स्मार्टफोन वनप्लस 7 ही 5जी सपोर्ट के साथ आएगा तथा यही कंपनी का पहला 5जी फोन होगा। लेकिन वनप्लस 7 को 5जी सपोर्ट के साथ किए जाने की उम्मीद बेहद ही कम है। जैसा कि विदित है वनप्लस टाइटल के साथ लॉन्च होने वाले कंपनी के सभी स्मार्टफोन्स को ‘फ्लैगशिप कीलर’ स्मार्टफोन कहा जाता है। और यह नाम इन्हें कम कीमत पर दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होने की वजह से दिया गया है।
सैमसंग ने कर दिया पेश, दो डिसप्ले वाला यह अनोखा फ्लिप फोन
वहीं दूसरी ओर यदि वनप्लस 7 को 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा तो साफ है कि इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। ऐसे में वनप्लस ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले किसी भी स्मार्टफोन को महंगी कीमत पर लॉन्च करने कपंनी अपने ‘फ्लैगशिप कीलर’ के टाइटल को खतरे में नहीं डालना चाहेगी। इस वजह से भी यह बात और प्रबल हो जाती है कि 5जी फोन लाने के लिए वनप्लस अपना एक नया ब्रांड लॉन्च करेगी।