OnePlus Watch Harry Potter edition भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें खूबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/08/OnePlus-Watch.jpeg

OnePlus ने अपनी पहले स्मार्टवॉच OnePlus Watch को मार्च महीने में लॉन्च की थी। वनप्लस ने मार्च महीने में इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करते हुए Harry Potter limited edition वॉच को टीज किया था। इसके साथ ही वनप्लस की यह स्मार्टवॉच को OnePlus Health app APK टीयरडाउन में स्पॉट किया गया है। अब 91mobiles के पास OnePlus Watch के Harry Potter edition के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी है। वनप्लस वॉच का यह स्पेशल एडिशन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस वॉच को लेकर ये जानकारी इशान अग्रवाल ने शेयर की है। फिलहाल इस स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। कंपनी जल्द ही इन्हें टीज करना शुरू करेगी। वनप्लस ने हाल में ही अपनी स्मार्टवॉच का Cobalt Limited edition मॉडल पेश किया है।

OnePlus Watch Harry Potter edition वॉच में छह एक्सक्लूसिव वॉचफेस मिलेंगे, जिसमें Hogwarts, Hogwarts Seal, Gryffindor, Slytherin, Hufflepuff, और Ravenclaw है। नए यूआई थीम और पेंट जॉब के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर ऑरिजनल वनप्लस वॉच जैसे ही रहेंगे।

OnePlus Watch : स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Watch की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 454 x 454 पिक्सल है। वॉच को राउंड डायल में पेश किया गया है। वनप्लस वॉच का कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन वॉच को स्पेयर ग्लास प्रोटेक्शनके साथ पेश किया गया है। वनप्लस के स्मार्टवॉच को 110 वर्कआउट मोड जिसमें इनडोर और आउटडोर शामिल है। इस वॉच की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा कि सिंगल चार्ज में यह 14 दिन और GPS यूज के दौरान 25 घंटे का बैकअप ऑफर करती है। यह स्मार्टवॉच वार्प चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस वॉच की बैटरी मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। OnePlus Watch वाटर और डस्ट रजिस्टेंट है जो कि IP68 रेटिंग और 5 ATM वाटर रजिस्टेंट के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 में फिर हुआ ब्लास्ट, सरकारी अफ़सर के हाथ में फटा वनप्लस स्मार्टफोन

OnePlus Watch : कीमत

OnePlus Watch के स्टेंडर्ड मॉडल को कंपनी ने 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वनप्लस की यह वॉच मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर में पेश किया गया है। इसके साथ ही वनप्लस वॉच का कोबाल्ट एडिशन को कंपनी ने 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह भी पढ़ें : कान में ईयरफोन लगाकर पढ़ाई कर रहा था युवक, अचानक हुए ब्लास्ट ने ले ली जान