
गुरुग्राम की आईटी फर्म में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 42 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। स्कैमर्स ने आईटी इंजीनियर को वीडियो लाइक करने पर कमाई का झांसा दिया था। यह घटना 24 मार्च की है, जब उसे व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया था। इस मैसेज में दावा किया गया था कि पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Youtube की वीडियो लाइक करने पर घर बैठे एक्ट्रा इनकम हो सकती हैं।
कैसे हुई ऑनलाइन ठगी
इंजीनियर ने बताया कि जब वह उनके साथ काम करने के लिए तैयार हो गया तो स्कैमर्स ने उन्हें बेहतर रिटर्न के लिए पैसा निवेश करने के लिए कहा। जब वह तैयार हो गया तो दिव्या नाम की महिला ने इंजीनियर को एक टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा। इसके बाद इंजीनियर ने अपने और अपनी पत्नी के अकाउंट से स्कैमर्स को कुल 42,31,600 रुपये ट्रांसफर किए।
इंजीनियर ने आगे बताया, ‘दिव्या के अलावा, कमल, अंकित, भूमि और हर्ष नाम के दूसरे लोगों ने ट्रांसजेक्शन की पुष्टि करते हुए बताया कि मैंने 69 लाख रुपये से ज्यादा का प्रोफिट कमाया है। लेकिन उन्होंने मुझे पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी। उन लोगों ने मुझे फिर से 11,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा और, मुझे गड़बड़ लगा, जिसके बाद मैं पुलिस में चला गया।’
हालांकि बाद में जब इंजीनियर ने पैसा निकालने की कोशिश की तो स्कैमर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत साइबर क्राइम के मामले में एफआईआर दर्ज की है।
स्कैमर्स के इस तरह के मैसेज से रहें सावधान
हम अपनी कई रिपोर्ट्स में बता चुके हैं कि व्हाट्सऐप पर पिछले दिनों कई इंटरनेशनल नंबर से यूजर्स को मैसेज मिल रहे हैं। इनमें से कुछ मैसेज भारतीय नंबर से भी भेजे जा रहे हैं। ये मैसेज आमतौर पर “Hi , How are you?” से शुरू होते हैं। इस तरह के मैसेज इसलिए भेजे जाते हैं कि क्या यूजर्स इन मैसेज का जवाब देगा या नहीं।
इन मैसेज का रिप्लाई करने पर यूजर्स को पार्ट टाइम, वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑफर किया जाता है, जिसमें यूट्यूब वीडियो लाइक करने के लिए कहा जाता है। इसके लिए एक लिंक पर 150 रुपये देने का वादा किया जाता है। यह भी पढ़ें : इमरजेंसी बता कर UPI पर फ्रॉड कर रहे हैं स्कैमर्स, ऐसे बचें
इसके साथ ही ऐसे ही दूसरे मैसेज में 8000 रुपये प्रति दिन तक का ऑफर किया जाता है। इन मैसेज को यदि आप ब्लॉक नहीं करेंगे स्कामर्स मानेगे नहीं आपको लगातार मैसेज करते रहेंगे। ऐसे में बेहतर रहेगा कि आप इन नंबर्स को ब्लॉक कर दें। यह भी पढ़ें : क्या आपको भी आ रही WhatsApp पर इन नंबर्स से कॉल? भूलकर भी न उठाएं
क्या है वर्क फ्रॉम होम स्कैम (WFH Scam)?
इस तरह के उपरोक्त मैसेज को वर्क फ्रॉम होम यानी डब्ल्यूएफएच स्कैम का नाम दिया जा रहा है। इनमें व्हाट्सऐप यूजर्स को छोटे-छोटे और आसान काम के बदले अच्छे पैसे दिए जाने का वादा किया जा रहा है। इसके बाद जब यूजर्स उनके साथ काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उन्हें झांसे में लेकर उनके साथ फ्रॉड किया जाता है।









