Oppo ला रहा 80W की सुपरफास्ट चार्जिंग तकनीक, सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होगा 4,000mAh की बैटरी वाला फोन

चीनी कंपनी ओप्पो कुछ सालों से अपने फोन में दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक की सीमा को आगे बढ़ा रहा है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही मौजूदा फास्ट चार्जिंग तकनीक SuperVOOC 2.0 को अपग्रेड करने के लिए तैयार है। नई फास्ट चार्जिंग तकनीक SuperVOOC 3.0 के साथ 80W फास्ट चार्जिंग का अनुभव प्रदान करेगी। कंपनी ने पिछले साल सुपरवीओसी 2.0 तकनीक के माध्यम से उपलब्ध 65W चार्जिंग सपोर्ट को पेश किया था।
वीबो पर एक टिप्सटर ने इस बात का दावा किया है कि Oppo के द्वारा अगले साल तक SuperVOOC 3.0 को 80W चार्जिंग तकनीक को पेश कर दिया जाएगा। इस तकनीक को लेकर कहा जा रहा है कि यह 4,000mAh की बैटरी को लगभग 15 मिनट में चार्ज कर देगी, जिसे मौजूदा तकनीक से 30 मिनट में चार्ज किया जाता है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 9,990 रुपयेे में लॉन्च हुआ OPPO A12, इसमें है 4230एमएएच बैटरी, 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज
हालांकि, इस चार्जिंग तकनीक को लेकर ओप्पो की ओर से किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इस साल के खत्म होने से पहले कंपनी इस बारे में कोई जानकारी जरुर प्रदान करेगी।
आपको याद दिला दें कि SuperVOOC 2.0 को कंपनी ने Oppo Reno Ace के साथ पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था। इसेक अलावा इस फास्ट चार्जिंग तकनीक को ओप्पो के दूसरे हाई-एंड फोन्स जैसे Oppo Find X2 और Find X2 Pro में भी देखा गया था।
टीवी लाने की तैयारी में ओप्पो
हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर की गई एक तस्वीर में टीवी दिखाई दिया था जिससे, इस बात की पुष्टी हो गई है कि कंपनी टीवी मार्केट में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने वीबो पर जो अपने प्रोडक्ट्स की लिस्ट जारी की है, उसके सबसे नीचे टीवी दिखाई दे रहा है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा सबसे सस्ता पंच-होल वाला Oppo A52 स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स
गौरतलब है कि इस साल मार्च में ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट Liu Bo ने बताया था कि कंपनी जल्द ही टीवी सेगमेंट में आने वाली है। वहीं, वीबो पर लेटेस्ट पोस्ट में टीवी की एक झलक देखने को मिली है। टीवी के साथ वह प्रोडक्ट मौजूद हैं जो लॉन्च किए जा चुके हैं। इसमें Oppo Enco W51 true wireless earphones, Oppo Band आदि शामिल हैं।