OPPO A11K और OPPO A55 4G जल्द होंगे लॉन्च: रिपोर्ट

Join Us icon

OPPO ने साल शुरूआत में ही ग्लोबल मार्केट में अपने 5G सेग्मेंट का विस्तार करते हुए मिडबजट स्मार्टफोन OPPO A55 लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 6GB RAM, Dimensity 700 चिपसेट, 13MP Camera और 5,000mAh Battery जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी OPPO A55 4G मॉडल भी लेकर आने की तैयारी में है जिसके साथ ही एक अन्य नया स्मार्टफोन OPPO A11K भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

OPPO A11K और OPPO A55 4G दोनों स्मार्टफोंस को BIS, EEC और NBTC सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है जिसे एमएसपी वेबसाइट ने स्पॉट किया है। इस लिस्टिंग में एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि ओपो कंपनी दो नए मोबाइल फोन ओपो ए11के और ओपो ए54 4जी को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर लिस्टिंग्स में इन स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टेंर्डड की लिस्टिंग इस ओर भी ईशारा करती है कि यह ओपो फोन भारत में भी एंट्री लेगा।

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A55 4G फोन को CPH2325 मॉडल नंबर और OPPO A16K 4G फोन को CPH2349 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। दोनों ही डिवाईस एलटीई कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। लीक में सामने आई कैमरा डिटेल्स की बात करें तो ओपो ए55 4जी फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है जो एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करेगा। यह कैमरा सेटअप कितने लेंस या सेंसर्स का होगा, यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है।

OPPO A11K and A55 4G phone india launch soon specs price sale

वहीं दूसरी ओर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो ए55 4जी फोन में 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है तथा ओपो ए16के 4जी फोन में 2.1 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की जानकारी सर्टिफिकेशन्स साइट्स के जरिये मिली है। OPPO A16K 4G का कैमरा लेंस एफ/2.2 अपर्चर वाला हो सकता है तथा OPPO A55 4G का कैमरा लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : Jio ने थामा OPPO का हाथ, 10990 रुपये के फोन पर मिल रहा है 999 का डिस्काउंट और 7,000 का जियो रिचार्ज बेनिफिट

Oppo A55 5G की स्पेसिफिकेशन्स

ओपो ए55 5जी फोन 720 × 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 11 के साथ इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक डायमनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। चीन में यह फोन 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है।

OPPO A11K and A55 4G phone india launch soon specs price sale

फोटोग्राफी के Oppo A55 5G में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here