सिर्फ 8,990 रुपये में लॉन्च हुआ 4230एमएएच बैटरी और 6.22 इंच डिसप्ले वाला OPPO A11k

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/06/OPPO-A11k-1.jpg

OPPO को लेकर कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ‘ए सीरीज़’ के तहत ओपो ए11के नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ओपो ने इस फोन की लॉन्च डेट की जानकारी तो नहीं दी थी लेकिन कंपनी ने गुपचुप तरीके से अपने इस नए स्मार्टफोन को मार्केट में उतार दिया है। OPPO A11k को कंपनी की ओर से 8,990 रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया गया है जो ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है।

91मोबाइल्स को रिटेल सोर्स के जरिये OPPO A11k की फोटो और इसकी कीमत की जानकारी मिली है। ओपो ए11के को भारतीय बाजार में 8,990 रुपये की कीमत पर उतारा गया है और यह फोन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं दूसरी ओर इस फोन की सेल ऑनलाईन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी शुरू हो गई है। इस ई-कॉमर्स साइट पर भी यह फोन Flowing Silver व Deep Blue कलर वेरिएंट में 8,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।

OPPO A11k

ओपो ए11के के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत का है तथा OPPO A11k का डायमेंशन 15.6 x 0.8 x 7.6सीएम और वज़न 163 ग्राम है। ओपो ए11के की डिसप्ले आई प्रोटेक्शन के साथ ही सीजी3 कोटेड है जो 270ppi डेनसिटी के साथ ही 16M कलर सपोर्ट करता है।

OPPO A11k को एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 6.1.2 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इंडिया में ओपो ए11के के 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : Realme C11 होगा दुनिया का पहला MediaTek Helio G35 चिपसेट वाला फोन, जल्द होगा लॉन्च

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A11k को डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है जो बैक पैनल पर हॉरिजॉन्टल शेप में स्थित है। यहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसी तरह ओपो का यह नया फोन सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

OPPO A11k एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही ओपो ए11के में पावर बैकअप के लिए 4,230एमएएच की बैटरी दी गई है। OPPO A11k को 8,990 रुपये की कीमत पर नज़दीकी रिटेल स्टोर्स के साथ ही अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।