
Oppo ने अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफ़ोन Oppo A16 और Oppo A55 की क़ीमत में कटौती की है। ओप्पो ने इन दोनों स्मार्टफ़ोन की क़ीमत में 500 रुपये की कटौती की है। Oppo के दोनों स्मार्टफ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 5000 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आते हैं। Oppo A16 में जहां 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं Oppo A55 में कंपनी ने 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। यहां हम आपको ओप्पो के दोनों स्मार्टफ़ोन की नई क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्सक के बार में डिटेल में बता रहे हैं।
Oppo A16 और Oppo A55 हुए सस्ते
Oppo A16 स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट पहले 13,490 रुपये की क़ीमत उपलब्ध था, जो क़ीमत में कटौती के बाद 12,990 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। वहीं Oppo A55 स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अब 14990 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। पहले इस फ़ोन की क़ीमत 15,990 रुपये है। Oppo A16 और Oppo A55 स्मार्टफ़ोन की नई क़ीमत आज से लागू हो जाएगी।
Oppo A16 स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A16 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें वाटर ड्रॉप डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में साइड माउंट फिंगरफ्रिंट स्कैनर दिया गया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में IMG GE8320 जीपीयू दिया गया है। Oppo A16 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2MP मोनो कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Color OS 7.2 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Nokia कर रहा बड़े धमाके की तैयारी, दमदार 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Nokia N73 लॉन्च कर मार्केट में मचाएगा तहलका
Oppo A55 स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A55 स्मार्टफोन में 6.51 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो के इस फोन भी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Oppo A55 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए IMG GE8320 जीपीयू दिया गया है। ओप्पो के इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। Oppo A55 स्मार्टफोन 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 2MP का मोनो कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A55 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Color OS 7.2 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Vivo X80 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत











