
OPPO का Oppo A16 स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन सर्टिफिकेशन साइट के जरिए सामने आई थी। वहीं, अब इस फोन को लेकर एक और नई खबर सामने आई है। लेेटेस्ट लीक में इस अपकमिंग फोन के रेंडर्स सामने आए हैं, जिसे एक फेमस लीकस्टर ने जारी किया है। इन रेंडर्स से फोन के फ्रंट और रियर डिज़ाइन की जानकारी के साथ ही डिवाइस के कलर ऑप्शन के बारे में भी बताया गया है। आइए आगे जानते हैं कि इस अपकमिंग फोन का डिजाइन कैसा होगा।
OPPO A16 का डिजाइन और कलर ऑप्शन
Evan Blass द्वारा लीक किए रेंडर से पता चलता है कि OPPO A16 ब्लैक, व्हाइट, बेज और ब्लू कलर में आएगा। डिवाइस के सामने की तरफ एक टियरड्रॉप नॉच स्क्रीन है। फोन की चिन जहां थोड़ी मोटी है, वहीं इसके साइड बेजल्स थोड़े मोटे हैं। पीछे की ओर देखें तो ओपो A16 में एक एआई-संचालित ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जो कि आयत के आकार के मॉड्यूल के अंदर प्लेस है। डिवाइस के दाहिने किनारे में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है, और इसके बाएं किनारे में वॉल्यूम बटन हैं। इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन Flipkart पर हुए लिस्ट, जल्द होंगे भारत में लॉन्च
OPPO A16. pic.twitter.com/yHLv0QTn0Y
— Evan Blass (@evleaks) June 29, 2021
OPPO A16 की स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में फोन गीकबेंच पर CPH2269 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग में फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई थी। लिस्टिंग के अनुसार OPPO A16 को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ मदरबोर्ड सेक्शन में 6765 लिखा गया है। बता दें कि यह मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट का कोडनेम है। यानी ओपो ए16 में यही चिपसेट देखने को मिलेगा। इस फोन में 2.30गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम मैमोरी दिए जाने की भी पुष्टि की गई है।वहीं आशा है कि फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा।
OPPO A16 के बारे में लगे हाथ बता दें कि बीते दिनों भी यह फोन CPH2269 मॉडल नंबर के साथ सामने आया था। एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का साइज 163.78×75.62mm है। इसके रियर पैनल को देखकर लगता है कि इसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसे भी पढ़ें: इस काम के लिए OnePlus और OPPO ने मिलाया हाथ, जानें क्या हुआ बड़ा बदलाव
अभी तक जो भी खबरें इस फोन के बारे में सामने आई हैं उनमें महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे पिछले साल लॉन्च हुए Oppo A15 का सक्सेसर माना जा रहा है। इसका अर्थ यह हुआ कि डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह स्मार्टफोन लगभग ओप्पो ए15 से जैसे मामलों में बेहतर होगा।


















