5,000एमएएच बैटरी, ट्रिपल कैमरा और 90हर्ट्ज़ पंच-होल डिसप्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन OPPO A33 इंडिया में लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/10/OPPO-A33-4.jpg

OPPO के नए स्मार्टफोन ओपो ए33 का एक पोस्टर कल ही इंटरनेट पर लीक हुआ था, जिसमें फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी कीमत भी शेयर की गई थी। यह मोबाइल पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ था जो बड़ी बैटरी, लार्ज डिसप्ले और शानदार लुक से लैस है। इस फोन को मिड बजट में लाया गया था जो आज भारतीय बाजार में भी अनाउंस कर दिया गया है। OPPO A33 आधिकारिक तौर पर इंडिया में लॉन्च हो गया है जो 11,990 रुपये की कीमत पर ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OPPO A33

ओपो ए33 को कंपनी की ओर से 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है तथा इसकी सुरक्षा के लिए ओपो ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का यूज़ किया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपनी बाएं कोने में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल लगाया गया है।

OPPO A33 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 7.2 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : इस देश में है सबसे फास्ट 5G स्पीड, पलक झपकते ही होगा पूरी मूवी डाउनलोड

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A33 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 8 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

OPPO A33 एक डुअल​ सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्स बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ओपो ए33 में 18वॉट फास्ट चर्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन को Moonlight Black और Mint Cream कलर में खरीदा जा सकता है।