OPPO A33 आ रहा है इंडिया, 5000एमएएच बैटरी और 90हर्ट्ज़ पंच-होल डिसप्ले वाले इस फोन का यह होगा प्राइस

OPPO ने पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में अपना मिड बजट स्मार्टफोन ओपो ए33 पेश किया था। कंपनी की ओर से यह फोन इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था जो बड़ी बैटरी, लार्ज डिसप्ले और शानदार लुक से लैस है। कम कीमत वाला यह शानदार स्मार्टफोन अब इंडियन मार्केट में भी एंट्री लेने को तैयार है। ओपो ने हालांकि ए33 के इंडिया लॉन्च की कोई तय तारीख नहीं बताई है, लेकिन इस फोन के प्रोमोशनल पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। बड़ी बात यह है कि इन पोस्टर्स पर फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही OPPO A33 की कीमत भी लिखी गई है जो सिर्फ 11,990 रुपये है।
OPPO A33 के इस लीक पोस्टर की बात करें तो इसपर फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही यह भी बताया गया है कि ओपो ए33 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 3 जीबी रैम मैमोरी तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा और इस फोन की कीमत 11,990 रुपये होगी। पोस्टर में फोन को मिंट ग्रीन कलर शेड में दिखाया गया है। साथ ही OPPO A33 की खरीद पर मिलने वाला पेटीएम कैशबैक व बैंक डिस्काउंट भी इस पोस्टर में मौजूद है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
OPPO A33
ओपो ए33 को कंपनी की ओर से 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है तथा इसकी सुरक्षा के लिए ओपो ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का यूज़ किया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपनी बाएं कोने में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल लगाया गया है। यह भी पढ़ें : OPPO स्मार्टफोंस पर मिल रही है 6 महीने की एक्स्ट्रा वारंटी, वो भी पूरी तरह मुफ्त, जानें कैसे उठाएं लाभ
OPPO A33 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 7.2 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। इंडोनिशयन मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है लेकिन इंडियन जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A33 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 8 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : जियो ने किया ताकत का प्रदर्शन, 5जी तकनीक की हुई सफल टेस्टिंग, जल्द आएगा Jio 5G phone
OPPO A33 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्स बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ओपो ए33 में 18वॉट फास्ट चर्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इंडोनेशिया में इस फोन ने Moonlight Black और Mint Cream कलर में एंट्री ली है।