सिर्फ Rs 14,990 में लॉन्च हुआ इंडिया का सबसे सस्ता 5G फोन OPPO A53s, Xiaomi और Realme को चुनौती मिलनी तय

Join Us icon

Realme ने कुछ दिन पहले ही भारत के सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन Realme 8 5G को पेश करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था। इस फोन को कंपनी ने महज 14,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इस फोन के लॉन्च के सिर्फ 5 दिन बाद ही OPPO ने इंडिया के सबसे सस्ते 5G फोन OPPO A53s 5G से पर्दा उठा दिया है। फोटोग्राफी के लिए ओपो ए53एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, बड़ी मैमोरी और हाई स्पीड के लिए मीडियाटेक 700 सीरीज का चिपसेट दिया गया है। आइए आगे आपको बताते हैं इस नए और सबसे सस्ते 5G फोन के बारे में सबकुछ।

OPPO A53s का डिजाइन

अगर बात करें फोन के दमदार डिजाइन की तो फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। इसके अलावा, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं, फोन के डिसप्ले के तीनों किनारे जहां बेजल लैस हैं वहीं, बॉटम पर थोड़ा मोटा बेजल हैं। इसके अलावा ओपो ए53एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि आयताकार मॉड्यूल में स्थित है, जिसमें तीन सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लाइट हैं। इस कैमरा सेटअप में 5G की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी।

oppo-a53s

OPPO A53s 5G का प्राइस

OPPO A53s की कीमत की बात करें तो फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए है। इसके अलावा फोन के 8GB+128GB म़ॉडल की कीमत 16,990 रुपए है। वहीं, OPPO A53s 5G की सेल एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 2 मई से दोपहर 12 बजे होगी। अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो आप स्मार्टफोन पर 1,250 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिल सकती है।

oppo-a53s-india-5g

OPPO A53s 5G की स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो A53s 5G में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एचडी + रिज़ोल्यूशन वाली 6.5 इंच की डिसप्ले है। वहीं, ब्रांड के अनुसार, स्क्रीन में 480 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही गोपनीयता और सुरक्षा के लिए डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन में प्रोसेसिंग की पावर के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC है जो कि 7nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बना है। इस चिपसेंट में चार Cortex-A76 CPU कोर, चार Cortex-A55 CPU कोर और मालि-G57 MC2 GPU है। कंपनी ने OPPO A53s 5G को इंडिया में दो वेरिएंट– 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में पेश किया है।

oppo_a53s_5g_specifications

फोटोग्राफी के लिए ओपो A53s 5G में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए आपको फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। फ्रंट, साथ ही रियर में प्राइमरी कैमरा, 30 फ्रेम प्रति सेकंड में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, फोन Android 11 के साथ ColorOS 11.1 पर कार्य करता है।

पावर बैकअप के लिए ओपो A53s 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है। इस फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट हैं और दोनों एक साथ 5 जी नेटवर्क पर काम कर सकते हैं। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, एनएफसी, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here