
Oppo ने ग्लोबल बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A5i Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यह डिजाइन के मामले में जून में लॉन्च हुए Oppo A5i 4G सीरीज जैसा ही लगता है। इसमें 6000mAh बैटरी, 8GB RAM, 50MP कैमरा, 6.67-इंच का LCD HD+ डिस्प्ले जैसी कई खूबियां दी गई हैं। आइए, आगे मोबाइल की डिटेल्स जानते हैं।
Oppo A5i Pro 5G में 6.67-इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिल जाता है। यह स्क्रीन 88% DCI-P3 और 100% sRGB कलर गमट तकनीक से लैस रखी गई है। यही नहीं HBM में 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। स्क्रीन की सुरक्षा Corning Gorilla Glass 7i से की गई है। साथ ही फोन IP65 रेटिंग वाला है, जो सामान्य कंडीशन्स में वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन प्रदान कर सकता है। इसके अलावा यह MIL-STD-810H टेस्टेड भी है, जिससे मल्टी-एंगल ड्रॉप और इम्पैक्ट रेजिस्टेंस से सुरक्षा मिल सकती है।
फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट लगा है, जो ऑक्टा-कोर CPU और ARM Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है। Oppo A5i Pro 5G फोन 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15.0.1 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A5i Pro 5G में बैक पैनल पर 50MP का f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। जबकि फ्रंट में 8MP f/2.0 सेल्फी कैमरा लगाया गया है। यह नाइट, पोर्ट्रेट, प्रो, पैनोरामा और डुअल-व्यू वीडियो शूटिंग मोड सपोर्ट करता है। साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग रियर कैमरा पर 1080p @60fps और फ्रंट पर 1080p @30fps तक ली जा सकती है।
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है इसे चार्ज करने के लिए 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स सहित प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट और एक्सेलेरोमीटर सेंसर मौजूद हैं।
कनेक्टिविटी के लिहाज से Oppo A5i Pro 5G में 5G, 4G LTE, डुअल-सिम, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4, USB Type-C, 3.5mm हेडफोन जैक और NFC शामिल किया गया हैं। वहीं, वजन लगभग 194 ग्राम और मोटाई 7.99mm है।
फोन दो रंगों में उपलब्ध है। जिसमें Breeze Blue और Midnight Purple शामिल हैं। कीमत की बात करें तो ग्लोबल साइट पर इसे दो वैरियंट 4GB+128GB और 8GB+256GB में लिस्ट किया गया है। वहीं, मलेशिया में यह केवल 8GB+256GB के साथ सेल हो सकता है। इसकी कीमत RM 799 यानी लगभग 16,500 रुपये है।
Oppo A5i Pro 5G उन ग्राहकों को टारगेट कर सकता है जो 15 से 20 हजार रुपये के अंदर अच्छा 5G अनुभव और बड़ी बैटरी वाला डिवाइस पसंद करते हैं। इस प्राइस सेगमेंट में यह Redmi Note 14 5G, Realme Narzo 80x 5G और Infinix Hot 50 5G जैसे स्मार्टफोंस को टक्कर दे सकता है। इसलिए यदि आप मलेशिया में हैं और लेटेस्ट 5जी डिवाइस चाहते हैं तो Oppo A5i Pro 5G अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, अगर आपको और तगड़ा परफॉरमेंस चाहिए तो आप अन्य विकल्प भी देख सकते हैं क्योंकि इसका चिपसेट थोड़ा हल्का माना जा सकता है।











