
OPPO ने कुछ दिनों पहले ही ग्लोबल टेक मंच पर अपना नया स्मार्टफोन OPPO A73 पेश किया है। यह फोन ट्यूनेशिया में लॉन्च किया गया है जो इंडियन मार्केट में मौजूद Oppo F17 का रि-ब्रांडिड वर्ज़न बताया गया है। ओपो ए73 को लॉन्च करने के बाद अब ओपो की नज़र इस फोन के पावरफुल वर्ज़न को बाजार में उतारने की है। ओपो ए73 जहां एक 4जी फोन था, वहीं कंपनी अब नया OPPO A73 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इस फोन की आधिकारिक घोषणा से पहले ही 91मोबाइल्स को इस फोन की रेंडर ईमेज और स्पेसिफिकेशन्स प्राप्त हो गई है।
91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक OPPO A73 5G बेहद जल्द टेक मार्केट में दस्तक दे देगा। प्राप्त फोटोज़ से खुलासा हुआ है कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च होगा और सेल्फी कैमरे से लैस यह होल स्क्रीन के उपरी हिस्से पर बाईं ओर दिया गया है। फोन की स्क्रीन बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक भी देखने को मिल सकता है।
OPPO A73 5G का रियर डिजाईन फोन के 4जी मॉडल ओपो ए73 जैसा है। डिवाईस के उपरी दाएं कोने पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में स्थित है। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर्स के साथ एक फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा यहां नीचे दाईं ओर वर्टिकल शेप में OPPO की ब्रांडिंग दी गई है। दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और बाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है।
OPPO A73 5G
ओपो ए73 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस फोन का डायमेंशन 161 x 75 x 7.9एमएम और वज़न 177ग्राम पाए जाने की जानकारी सामने आई है।
OPPO A73 5G को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो कलरओएस 7.2 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का डायमनसिटी 720 चिपसेट देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में ओपो ए73 5जी फोन का एक ही वेरिएंट सामने आया है जिसमें 8 जीबी की रैम मैमोरी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए OPPO A73 5G के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 119डिग्री FOV की क्षमता से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर दिए जाने का खुलासा हुआ है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
OPPO A73 5G को डुअल सिम फोन बताया गया है जिसमें 5जी के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा वहीं साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद रहेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ओपो ए73 5जी में 18वॉट VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,040एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है।





















