
साल के पहले महीने में टेक कंपनी ओपो के भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन ए83 लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से यह फोन 13,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था, जो आॅनलाईन व आॅफलाईन दोनों प्लेटफार्म पर सेल के लिए उपलब्ध था। वहीं अब अपने यूजर्स को होली का तोहफा देते हुए ओपो ने अपने इस फोन की कीमत में सीधे 1,500 रुपये की कटौती कर दी है। यानि ओपो ए83 को अब 13,990 रुपये की बजाय सिर्फ 12,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ओपो ए83 को 12,490 रुपये के नए प्राइज़ पर आॅनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी खरीदा जा सकता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एआई ब्यूटीफिकेशन्स तकनीक से लैस कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा अपनी ब्यूटी इंटेलिजेंस से बेहतरीन फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है।
ओपो ए83 को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन कलर ओएस 3.2 आधारित एंडरॉयड नुगट के साथ 2.5गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6763टी चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
होली के अवसर पर वीवो ने कम किए वाई53, वीवो वी7 प्लस और वीवो वी7 प्लस रेड के प्राइज़
ओपो ए83 में फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 128 प्वाइंट्स से यूजर के चेहरे को स्कैन कर महज़ 0.18 सेकेंड में अनलॉक होने की क्षमता रखता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन 4जी वोएलटीई व डुअल सिम सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,090एमएएच की बैटरी दी गई है। ओपो के इस फोन को अब 12,490 रुपये की कीमत पर ब्लैक ह्यू तथा शेपेंन ह्यू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।



















