5000एमएएच बैटरी वाला यह OPPO फोन हुआ 3,000 रुपये सस्ता, इसमें है 4जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरा

OPPO को लेकर कल ही खबर आई थी कि कंपनी ने OPPO F15 और Reno 2F स्मार्टफोन के दामों में कटौती की है। वहीं आज ओपो की ओर से ब्रांड के एक और स्मार्टफोन OPPO A9 2020 की कीमत भी कम कर दी गई है। यह स्मार्टफोन कंपनी की ओर से पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा गया था, जिसने दो वेरिएंट्स में बाजार में एंट्री ली थी। ओपो की ओर से इस फोन का बेस वेरिंएट सस्ता करते हुए सीधे 3,000 रुपये का प्राइस कट किया है।
OPPO A9 2020 को कंपनी की ओर से 3,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। यह प्राइस कट फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर किया गया है। यह फोन वेरिएंट पहले 15,990 रुपये की कीमत पर बाजार में सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब प्राइस कट के बाद इस फोन वेरिएंट को 12,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन का 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,490 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह कटौती यूजर्स को ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी देखने को मिलेगी।
Oppo A9 2020
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo A9 2020 को 720 x 1,600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5-इंच की नैनो वॉटरड्रॉप नॉच एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। Oppo A9 2020 दो वेरिंएट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी, 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2-मेगापिक्सल का ही पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए Oppo A9 2020 में 16-मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम और 4025एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ क्वॉड कैमरे वाला OPPO Reno3 A
कल अनाउंस हुए प्राइस कट की बात करें तो OPPO F15 के दाम में भी 3,000 रुपये की कटौती की गई है। यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 21,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब प्राइस कट के बाद इस फोन को 18,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले OPPO Reno 2F का मूल्य भी 1,500 रुपये कम हो गया है। इस वेरिएंट अभी तक 23,490 रुपये में बिकता था, लेकिन अब 21,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।