12 जीबी रैम और 65वॉट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ बेहद ही स्टाईलिश और पावरफुल 5G फोन Oppo Ace 2

Join Us icon

OPPO को लेकर कई दिनों से चर्चा थी कि कंपनी अपनी ‘रेनो सीरीज़’ को बढ़ाते हुए रेनो ऐस 2 लॉन्च करेगी। इस फोन को लेकर उत्सुकता तब और अधिक बढ़ गई जब ओपो ने घोषणा की ​कि यह रेनो सीरीज़ में नहीं आएगा बल्कि Oppo Ace 2 नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं आज ओपो ने अपने इस नए फोन से पर्दा उठाते हुए Oppo Ace 2 को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से फिलहाल यह फोन चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में दस्तक दे सकता है। Oppo Ace 2 एक फ्लैगशिप डिवाईस है जिसने हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में एंट्री ली है।

वेरिएंट्स व कीमत

सबसे पहले Oppo Ace 2 के वेरिएंट्स की बात करें तो यह फोन कंपनी की ओर से तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। ओपो ऐस 2 के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही Oppo Ace 2 का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं ओपो ऐस 2 के सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ ही यह 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

oppo ace 2 5g phone officially launched 12gb ram snapdragon 865 chipset 40W AirVOOC wireless charging

फोन की कीमत की बात करें तो Oppo Ace 2 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 युआन में लॉन्च किया गया है। य​ह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 43,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,399 युआन यानि तकरीबन 47,500 रुपये में तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,599 युआन यानि तकरीबन 50,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन Moon Rock Ash और Fantasy Purple कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

लुक व डिजाईन

Oppo Ace 2 की लुक और डिजाईन की बात करें तो फोन पंच-होल डिसप्ले पर बना है जो फ्रंट पैनल पर उपरी बाईं ओर दिया गया है तथा साईंड ऐज़ से थोड़ा दूर स्थित है। फोन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर बेहद मामूली सा चिन पार्ट दिया गया है। इसी तरह ओपो ऐस 2 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है राउंड शेप में है। Oppo Ace 2 का यह सर्किल शेप वाला रियर कैमरा सेटअप पैनल के बीच में स्थित है। आम तौर पर इस जगह पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। ओपो ऐस 2 के इस सेटअप में चार कैमरा सेंसर लगे हुए हैं। चारों सेेंसर्स के बीच में कैमरा डिटेल अंकित है। सर्किल नुमा कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट फिट है। फोन को एंटिना बैंड डिजाईन पर बनाया गया है। Oppo Ace 2 के दाएं पैनल पर जहां पावर बटन नज़र आ रहा है वहीं बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर स्थित है।

स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Ace 2 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से ऐस 2 को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो कलरओएस 7.1 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Oppo Ace 2 क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 सपोर्ट करता है। इस फोन के सभी वेरिएंट्स LPPDR5 RAM और UFS 3.0 storage तकनीक से लैस हैं।

oppo ace 2 5g phone officially launched 12gb ram snapdragon 865 chipset 40W AirVOOC wireless charging

फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए Oppo Ace 2 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए ओपो ऐस 2 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 के साथ ही वायरलेस चार्जिंग के लिए 40W AirVOOC तकनीक सपोर्ट करती है। गौरतलब है कि यह फोन 10वॉट रिवर्स चार्जिंग भी देता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here