
Oppo ने मार्च महीने में भारत में अपनी एफ सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए फोन लॉन्च किए थे। इस सीरीज़ में Oppo F11 और Oppo F11 Pro शामिल थे। F11 Pro जहां फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा पर लॉन्च हुआ था वहीं F11 में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई थी। कंपनी की ओर से Oppo F11 को देश में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसमें 4जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज दी गई थी। वहीं कंपनी ने अपने इस फोन को और भी ताकतवर करते हुए Oppo F11 का 6जीबी रैम वेरिएंट भी बाजार में उतार दिया है।
91मोबाइल्स को Oppo F11 से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी इस स्मार्टफोन मॉडल का एक और वेरिएंट इंडिया में लॉन्च कर रही है। Oppo F11 के इस नए वेरिएंट में 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Oppo F11 के इस नए 6जीबी रैम वेरिएंट को 19,990 रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा जो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। लगे हाथ आपको बता दें कि Oppo F11 के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।
Oppo F11 कैमरा
ओपो एफ सीरीज़ की सबसे बड़ी यूएसपी इसका कैमरा सेग्मेंट है। Oppo F11 और F11 Pro दोनों ही फोन मॉडल डुअल रियर कैमरा सपार्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का 6पी लेंस प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/1.79 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं बैक पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर मौजूद है। Oppo F11 का रियर कैमरा सेटअप लो लाईट फोटोग्राफी के शानदार रिजल्ट देने का दावा करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
Oppo F11 स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F11 को कंपनी ने 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है। यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को ओपो ने एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन मे माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है।
Oppo F11 को इंडिया में 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओपो एफ11 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ 10.or G2
आपको बता दें कि Oppo F11 और Oppo F11 Pro कंपनी की ‘एफ सीरीज़’ के अंतिम स्मार्टफोन हो सकते हैं। हमें मिली जानकारी के अनुसार हो सकता है कि ओपो अब इस सीरीज़ में कोई अन्य स्मार्टफोन लॉन्च न करे। ओपो ने स्मार्टफोन बिजनेस में 10 साल पूरे कर लिए हैं और ऐसे में कपनी अब अपने प्रोडक्ट प्रोर्टफोलियो में बदलाव करने वाली है। इसके तहत अब एफ सीरीज़ को बंद किया जा सकता है। इस सीरीज़ की जगह अब कंपनी की नई रेनो सीरीज़ ले सकती है।