Oppo F11 Pro और Oppo F11 के दाम हुए बेहद कम, Vivo V15 को मिलेगी कड़ी टक्कर

Join Us icon
oppo-a1k-oppo-f11-price-slashed-in-india-sale
OPPO F11 Pro

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने इस साल मार्च में भारतीय बाजार में Oppo F11 और F11 Pro को लॉन्च किया था। वहीं, लॉन्च के कुछ समय बाद कंपनी ने दोनों फोन्स की कीमत में कमी की गई थी। वहीं, अब एक बार फिर इन हैंडसेट की कीमत में कटौती हुई है।

91मोबइल्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से Oppo F11 Pro और F11 की कीमत में कटौती की जानकारी मिली है। ओपो एफ11 प्रो इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी के दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। इसे भी पढ़ें: 4जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ सामने आया Oppo A9s, जल्द देगा बाजार में दस्तक

oppo-f11-price-drop
वहीं, कटौती के बाद फोन के 64जीबी वेरिएंट को 16,990 रुपये और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा। वहीं, इस बार Oppo की ओर से F11 Pro के सिर्फ 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सस्ता किया गया है। कटौती के बाद इसकी कीमत 21,990 रुपए हो गई है।

Oppo F11 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

जहां तक ओपो एफ11 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसमें 6.5-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 19.5:9 आसपोक्ट रेशियो वाले फूल व्यू डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। यह पूरी तरह से बेज़ल लेस है। ओपो एफ11 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो इस फोन की बड़ी यूएसपी है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का 6पी लेंस प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/1.79 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं बैक पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर मौजूद है। ओपो एफ11 का रियर कैमरा सेटअप लो लाईट फोटोग्राफी के शानदार रिजल्ट देने का दावा करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: इंडिया में लॉन्च होगा OPPO Reno सीरीज़ का तीसरा फ्लैगशिप फोन, कीमत होगी 40,000 रुपये के करीब

Oppo F11 Pro 128gb storage variant launch in india price specification sale
यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है। फोन में डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई दिया गया है। इसके साथ ही बैकपैनल में आपको रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। पावर बैकअप के लिए यह फोन वूक फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वूक टेक्नोलाजी फास्ट चार्जिंग के लिए है।

Oppo F11 की स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F11 को कंपनी ने 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है। यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को ओपो ने एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन मे माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है।
oppo-f11-pro-launched-in-india-48-mp-rear-pop-up-selfie-camera-specifications-price-sale
Oppo F11 को इंडिया में 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओपो एफ11 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के​ लिए जहां फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here