Oppo F11 Pro और Oppo A5 के दाम हुए कम, जाने नई कीमतें और कहां से खरीदें

Join Us icon
oppo-a1k-oppo-f11-price-slashed-in-india-sale
OPPO F11 Pro

91मोबाइल्स ने इसी महीने एक्सक्लूसिव खबर कवर करते हुए बताया था कि OPPO India ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले शानदार स्मार्टफोन Oppo F11 Pro की कीमतों में कटौती की है। ओपो की ओर से एफ11 प्रो के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमतों में 2,000 रुपये कम किए गए थे। वहीं अब एक बार फिर Oppo ने अपने फैन्स को तोहफा देते हुए F11 Pro की कीमत में कटौती की है। इस बार F11 Pro के साथ-साथ कंपनी ने Oppo A5 के दाम भी कम किए हैं।

Oppo F11 Pro

ओपो एफ11 प्रो इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। महीने की शुरूआत में हुए प्राइज़ कट के बाद फोन के 64जीबी वेरिएंट को 22,990 रुपये और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,990 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था। वहीं इस बार Oppo की ओर से F11 Pro के सिर्फ 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सस्ता किया गया है।

Oppo F11 Pro a5 price cut in india specifications

Oppo F11 Pro के इस वेरिएंट की कीमत अभी तक जहां 22,990 रुपये थी। वहीं नए प्राइस कट के बाद इसे 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि Oppo F11 Pro ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को अमेज़न इंडिया के साथ साथ फ्लिपकार्ट पर भी नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया जहां से इसे खरीदा जा सकता है।

Oppo A5

ओपो ए5 भी भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। यह फोन 4जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 32जीबी मैमोरी और 64जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध है। Oppo A5 के 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को इंडिया में 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जो आज बाजार में 11,990 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। वहीं फोन के दूसरे 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने अप्रैल महीने में 12,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था।

Oppo F11 Pro a5 price cut in india specifications

अपने फैन्स के लिए कंपनी ने फोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। Oppo की ओर से Oppo A5 के 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। इस प्राइस कट के बाद इस वेरिएंट को भी 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Oppo A5 में हुए प्राइस कट के बाद दोनों वेरिएंट्स की कीमतें समान हो गई है। उम्मीद है कि Oppo जल्द ही इस फोन के 32जीबी वेरिएंट को और भी सस्ता कर दे। यह भी पढ़ें : 15 जून को इंडिया में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A80, कीमत होगी 39,990 रुपये

लगे हाथ आपको बता दें कि ओपो एफ11 और ओपो एफ11 प्रो कंपनी की एफ सीरीज़ के आखिरी फोन होंगे। इसके बाद एफ सीरीज़ में कोई भी फोन नहीं आएगा। कंपनी अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ को OPPO Reno सीरीज़ से रिप्लेस करने की योजना बना रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपो ने स्मार्टफोन बिजनेस में 10 साल पूरे कर लिए हैं और भारत में भी कंपनी अपने 5 साल पूरे कर रही है। ऐसे में कपनी अब अपने प्रोडक्ट प्रोर्टफोलियो में बदलाव करने वाली है। इसके तहत अब F सीरीज़ को बंद किया जाएगा और Reno सीरीज़ इसकी जगह लेगी। OPPO Reno न सिर्फ मीड हाई सेग्मेंट में होगा बल्कि फ्लैगशिप सेग्मेंट में भी रेनो सीरीज़ के ही फोन होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here