48MP कैमरा और 8GB रैम वाले Oppo F15 की कीमत हुई कम, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने आज इस साल जनवरी में अपनी F सीरीज के अंदर Oppo F15 को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने दो महीने के अंदर ही डिवाइस की कीमत में कटौती कर दी है। दरअसल, ओप्पो ने होली पर ग्राहकों को तोहफा देते हुए ओप्पो एफ15 की कीमत में 1000 रुपए की कमी की है। आगे जानें फोन की नई कीमत और इसके दमदार फीचर्स के बारे में सबकुछ।

नई कीमत

कंपनी ने इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज पेश किया था जो कि 19,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल सोर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Oppo F15 की कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी गई है। इस कटौती के बाद फोन को 18,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन खबर लिखते समय फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 19,990 रुपए में सेल किया जा रहा था। इसे भी पढ़ें: VIVO V17 बनाम OPPO F15, आप किस फोन को करेंगे पसंद ?

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो OPPO F15 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है जो 6.4 इंच की वॉटरड्रॉप एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है। इसके अलावा डिवाइस में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक P70 प्रोसेसर है।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के अंदर 48MP का मेन सेंसर मौजूद है। 4-इन-वन-पिक्सल कॉम्बिननेशन टेक्नोलॉजी की मदद से 48 मेगापिक्सल रियर सेंसर इमेज को शर्पनेस देता है। 48MP कैमरा सेंसर में F1.7 अपर्चर दिया गया है। इसके अलाव डिवाइस में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल मैक्रो लेंस सेंसर है, जिसका अपर्चर F2.25 है। इसे भी पढ़ें: फ्लैगशिप सेग्मेंट में हुई नई एंट्री, लॉन्च हुआ बेहद ही पावरफुल OPPO Find X2 Pro

वहीं, डिवाइस में 2 मेगापिक्सल मून लेंस है जो कि F2.4 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, इसमें 2 मेगापिक्सल F2.4 पोर्टेट लेंस दिया गया है। कंपनी ने वहीं, डिवाइस में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ओप्पो एफ15 के बारे में पांच मिनट के चार्ज में दो घंटे तक के टॉक टाइम देने का दावा है। इसमें VOOC Flash Charge 3.0 के लिए सपोर्ट होगा। डिवाइस में 4,000एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर के साथ आएगा। इसकी मदद से यूज़र्स फोन की स्क्रीन को 0.32 सेकेंड में अनलॉक कर पाएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here