
91मोबाइल्स ने हाल ही में बताया था कि टेक कंपनी ओपो इंडिया में अपनी ‘एफ सीरीज़’ के OPPO F15 स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च करेगी जो Blazing Blue होगा। यह कलर वेरिएंट आने वाले दिनों में बाजार में कदम रखेगा। वहीं अब ओपो की ओर से यह जानकारी दी गई है कि कंपनी ने इंडिया में अपने दो स्मार्टफोन OPPO F15 और OPPO Reno 2F के दाम में बड़ी कटौती की गई है और आज से ही ये फोन नई कीमतों पर बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
OPPO F15 की बात पहले करें तो कंपनी की ओर से इस फोन के दाम में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 21,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब प्राइस कट के बाद इस फोन को 18,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले OPPO Reno 2F का मूल्य भी 1,500 रुपये कम हो गया है। इस वेरिएंट अभी तक 23,490 रुपये में बिकता था, लेकिन अब 21,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
OPPO F15
ओपो एफ15 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है जो 6.4 इंच की वॉटरड्रॉप एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है। इसके अलावा डिवाइस में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक P70 प्रोसेसर है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 8,990 रुपये में लॉन्च हुआ 4230एमएएच बैटरी और 6.22 इंच डिसप्ले वाला OPPO A11k
फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के अंदर 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल मून लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओपो एफ15 VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
OPPO Reno 2F
ओपो रेनो 2एफ को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6.1 ओएस के साथ यह फोन मीडियाटेक पी70 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को भी क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर है।
Oppo Reno 2F के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Oppo Reno 2F डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही ब्लूटूथ 4.2 व 3.5एमएम जैक सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।











