शानदार कैमरा वाले OPPO F17 और F17 Pro इंडिया में 2 सिंतबर को देंगे दस्तक, लॉन्च से पहले जानें क्या होगा खास

Join Us icon

ओपो एफ17 और एफ17 प्रो के इंडिया लॉन्च को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। वहीं, आज कंपनी ने खुद Oppo F17 सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को शाम 7 बजे IST पर एक इवेंट शुरू होगा, जहां इन फोन्स को पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा OPPO हाल के दिनों में OPPO F17 सीरीज़ के डिज़ाइन और फीचर्स को लेकर एक टीजर जारी किया था। भारत में ओपो एफ17 और एफ17 प्रो की कीमतें 25,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है और वह बाजार में सबसे हल्के मिड-रेंज फोन होंगे।

OPPO F17 Pro को लेकर हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि यह फोन 6 कैमरा सेंसर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। चार कैमरा सेंसर जहां फोन के बैक पैनल पर दिए जाएंगे वहीं दो सेंसर ओपो एफ17 प्रो के फ्रंट पैनल पर मौजूद रहेंगे। डिजाईन की बात पहले करें तो ओपो एफ17 प्रो डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जिसके उपरी बाएं कोने पर दो सेल्फी कैमरा सेंसर फिट किए गए हैं। फोन के डिसप्ले बेजल लेस है तथा नीचे हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम के साथ OPPO A53 इंडिया में लॉन्च, शुरूआती कीमत 12,990 रुपये

oppo-f17-series-india-launch-date

इसी तरह ओपो एफ17 प्रो के बैक पैनल पर रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर दिया गया है। यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार है जिसमें चार कैमरा सेंसर लगे है। कैमरा सेटअप के साईड में ही डुअल एलईडी फ्लैश फिट है। फोन के बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश वाला है जहां पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। फोटो से साफ हो गया है कि OPPO F17 Pro इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा।

OPPO F17 Pro to launch with 6 Cameras in india f17 specs leaked

OPPO F17 Pro के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी फोन का क्वॉड कैमरा 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है। ओपो एफ17 प्रो का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है जिसके साथ एआई सुपर नाईट पोर्टरेट, लो लाईट एचडीआर और एआई ब्यूटिफिकेशन 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे। इसे भी पढ़ें: OPPO Reno सीरीज़ में आ रहे हैं दो नए फोन, Reno 4 Lite और Reno4 Z 5G नाम से होंगे लॉन्च

Oppo F17 के फीचर्स

टिप्सटर इशान अग्रवाल के अनुसार, अपकमिंग Oppo F17 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का एस-एमोलेड फुल एचडी प्लस डिसप्ले के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेंसर और 2-2MP के सेंसर मौजूद होंगे। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 30वॉट फ्लैश चार्ज के साथ 4,000mAh की बैटरी देगी।

Oppo F17 Pro के फीचर्स

वहीं, टिप्सटर इशान अग्रवाल की मानें तो ओपो एफ 17प्रो को मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट कलर में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन 6.43 इंच का एस-एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर और 30वॉट वूक फ्लैश चार्ज के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का सेंसर, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस होगा। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here