OPPO F19 और F19 Pro की इंडिया में एंट्री के खुले दरवाजे!, जानें कब होंगे लॉन्च

Join Us icon

नए साल में नए फोन्स के साथ तैयार कर रही स्मार्टफोन कंपनी ओपो को लेकर एक नई खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि कंपनी इंडिया में अपनी एफ-सीरीज के अंदर नए फोन को पेस करने की योजना बना रही है। Oppo ने 6 महीने पहले F-17 सीरीज को इंडियन मार्केट में पेश किया था। वहीं, अब कंपनी एफ-सीरीज के अंदर कंपनी OPPO F19 और F19 Pro के लॉन्च कि तैयारी कर रही है जो कि फरवरी 2021 में हो सकता है। इस बात की जानकारी XDA Developers’ Tushar Mehta ने दी है। जानकारी के अनुसार अपकमिंग OPPO F19 सीरीज को F21 (और F21 Pro) को पेश किया था।

मेहता ने ट्विट में एक जिफ शेयर किया है, जिसमें कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इसमें ‘एफ’ को दर्शाया गया है, जिसमें फरवरी लिखा आ रहा है। देश में कंपनी फ्लैगशिप रेनो 5 प्रो हैंडसेट आने के बाद कंपनी एक महीने बाद एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन का भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें: इंडिया का पहला 1000+ चिपसेट वाला 5G फोन OPPO Reno5 Pro लॉन्च, 65वॉट फास्ट चार्जिंग से है लैस

वहीं, साल 2018 में ऐसी खबरें थीं कि ओपो F19 और F19 प्रो 10x लूजलैस ज़ूम के साथ लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन हमने उसके बाद फोन के बारे में ज्यादा नहीं सुना। हम डिवाइस के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 48MP वाला सस्ता 5G OPPO A93 हुआ लॉन्च, जानें दाम

इसके अलावा दूसरी ओर ओपो फाइंड एक्स 3 प्रो को हाल ही में एफसीसी पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला था कि अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में 4,450mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन और एंडरॉयड 11-आधारित ColorOS 11.2 के साथ लॉन्च होगा। हैंडसेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा कार्य करेगा, जिसमें 12GB रैम दी जाएगी। यह भी अफवाह है कि फोन क्वाड-कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जिसमें 50MP सोनी सेंसर, 25x टेलीफोटो लेंस, एक अल्ट्रा वाइड लेंस और एक मैक्रो कैमरा शामिल है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here