ओपो का शानदार दॉंव, पावरफुल OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G फोन इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

OPPO फैन्स के लिए आखिर वह दिन आ ही गया है जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। कंपनी ने आज भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ‘एफ19’ सीरीज़ को पेश कर दिया है। सीरीज़ के साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिन्होंने OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G नाम के साथ एंट्री ली है। बड़ी बैटरी, 60हर्ट्ज़ एमोलेड डिसप्ले, 48एमपी क्वॉड कैमरा और पावरफुल चिपसेट से लैस इस सीरीज़ स्टाईल और फोटोग्राफी के लिए शानदार बताई गई है जो इसी महीने से बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ओपो ने बताया है कि आने वाले दिनों में OPPO F19 भी इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

डिजाईन

OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G की लुक काफी हद तक एक समान है। ये दोनों स्मार्टफोन बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुए हैं जिनके उपरी बाएं कोने पर सेल्फी कैमरा होल मौजूद है। दोनों स्मार्टफोन स्क्वायर शेप का क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिसमें एफ19 प्रो के चारों सेंसर उपरी ओर चौकोर शेप में लगे हैं तथा एफ19 प्रो प्लस के तीन सेंसर वर्टिकल शेप में तथा एक सेंसर साईड में प्लेस है। F19 Pro का डायमेंशन 160.1*73.2*7.8 और वजन 172 ग्राम है तथा F19 Pro+ का डायमेंशन 16.01×7.34×0.78 और वजन 173 ग्राम है। कंपनी की ओर से एफ19 प्रो को Fluid Black और Crystal Silver तथा एफ19 प्रो प्लस को Fluid Black और Space Silver कलर में लॉन्च किया गया है।

oppo-f19-pro-plus-5g-phone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

डिसप्ले

जैसा कि हमने पहले ही बताया OPPO F19 Pro और F19 Pro Plus दोनों की लुक एक जैसी ही है। ये दोनों मोबाइल फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किए गए हैं जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की एफएचडी+ एमोलेड पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोंस की स्क्रीन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर तकनीक से लैस किया गया है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% का है तथा ओपो फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा प्राप्त है। ओपो एफ19 सीरीज़ के ये फोन 408पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करते हैं।

प्रोसेसिंग

OPPO ने अपने नए स्मार्टफोंस को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया है जो कलरओएस 11.1 के साथ काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। OPPO F19 Pro को जहां कंपनी की ओर से मीडियाटेक के हीलियो पी95 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है वहीं OPPO F19 Pro+ को मीडियाटेक के ही डायमनसिटी 800यू चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है। बता दें कि ओपो एफ19 प्रो जहां 4जी सपोर्ट करता है वहीं ओपो एफ19 प्रो प्लस एक 5G फोन है।

oppo-f19-pro-plus-5g-phone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ओपो के दोनों नए स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनके सभी सेंसर्स समान हैं। स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और इतने ही अपर्चर वाला एक 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।

पावर बैकअप

फोन की पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स की सही इस्तेमाल तब ही हो पाएगा जब फोन की बैटरी में दम होगा। OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को 4,310एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया गया है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए एफ19 प्रो में जहां 30W VOOC Flash Charge 4.0 तकनीक दी गई है वहीं एफ19 प्रो प्लस स्मार्टफोन को 50W Flash Charge तकनीक से लैस किया गया है।

oppo-f19-pro-plus-5g-phone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

वेरिएंट्स व कीमत

OPPO F19 Pro को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें से बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस वेरिएंट्स का प्राइस क्रमश: 21,490 रुपये और 23,490 रुपये है। छोटे वेरिएंट की सेल 17 मार्च तथा बढ़े वेरिएंट की सेल 25 मार्च से होगी।
इसी तरह OPPO F19 Pro Plus 5G ने 8 जीबी की रैम मैमोरी + 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर बाजार में एंट्री ली है। इस सभी वेरिएंट्स की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्राइस की बात करें तो ओपो एफ19 प्रो प्लस को 25,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिसकी सेल 17 मार्च से शुरू होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here