8GB रैम, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन OPPO F25 Pro 5G हुआ लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
OPPO F25 Pro 5Gwith 8GB RAM, 64MP camera, 5000mAh battery india launched know full details
Highlights

  • OPPO F25 Pro 5G भारत में पेश हो गया है।
  • इसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मौजूद है।
  • यह फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। 

ओप्पो ने आज अपनी मोबाइल फोन F-सीरीज का विस्तार कर दिया है। इसमें ब्रांड ने भारतीय यूजर्स के लिए OPPO F25 Pro 5G लॉन्च किया है। खास बात यह है कि डिवाइस इंडिया में सस्ती कीमत में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, IP65 रेटिंग जैसे कई फीचर्स से लैस होकर आया है। आइए, आगे आपको ओप्पो एफ25 प्रो 5जी की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

OPPO F25 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले 
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Dimensity 7050 चिपसेट
  • 8GB +256GB स्टोरेज
  • 60MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 67W फास्ट चार्जिंग 
  • Android 14
  • IP65 रेटिंग

डिस्प्ले: OPPO F25 Pro 5G में 6.7 इंच का Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 394 PPI पिक्सेल डेंसिटी जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

प्रोसेसर: ओप्पो एफ25 प्रो 5जी में ब्रांड ने MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह चिपसेट बढ़िया परफॉरमेंस देता है। इसकी हाई क्लॉकस्पीड 2.6GHz तक की है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए ARM Mali G68 MC4 GPU मिलता है।

स्टोरेज: ओप्पो एफ25 प्रो 5जी मोबाइल डाटा स्टोर करने के लिए 8GB LPDDR4X रैम +256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस रखा गया है। डिवाइस में एक्सटेंटेड 8GB रैम और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। जिसकी मदद से 2टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: ओप्पो एफ25 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप कैमरा है। जो खास 64MP का OV64B प्राइमरी, 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर वाला है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा लगा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में ओप्पो एफ25 प्रो 5जी 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ इसे चार्ज करने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: ओप्पो एफ25 प्रो 5जी मोबाइल में Android 14 आधारित Color OS 14 पर काम करता है।

अन्य: डिवाइस IP65 रेटिंग से लैस होकर आया है। यानी कि यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। इसके साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर भी मिल जाता है।

OPPO F25 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने नए स्मार्टफोन OPPO F25 Pro 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। यह भारत में विशेष रूप से Flipkart, Amazon और OPPO स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
  • फोन के 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज मॉडल की लॉन्च कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। जबकि डिवाइस के 8GB रैम +256 जीबी वैरियंट का प्राइस 25,999 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन लावा रेड आवर और ओसियन ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश हुआ है।
  • मोबाइल का प्री-ऑर्डर आज यानी 29 फरवरी से शुरू हो चुका है। जबकि इसकी ओपन सेल 5 मार्च से शुरू होगी।
  • लॉन्च ऑफर की बात करें तो एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से फोन लेने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here