12GB RAM, 7000mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड बॉडी पर लॉन्च हुए मजबूत मोबाइल फोन OPPO F31 Pro और F31 Pro Plus

Join Us icon

ओप्पो ने लंबे इंतजार के बाद आज भारतीय बाजार में अपनी नई ‘एफ31 सीरीज’ पेश कर दी है। ब्रांड की ओर से तीन लेटेस्ट 5जी फोन OPPO F31, F31 Pro और F31 Pro Plus इंडिया में लॉन्च कर दिए गए हैं। ये तीनों ही मजबूत बॉडी वाले स्ट्रांग डिवाइस है जिन्हें मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन्स के साथ बाजार में उतारा गया है। बेस मॉडल ओपो एफ31 की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल्स ओपो एफ31 प्रो और एफ31 प्रो+ 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है।

OPPO F31 Pro 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage – 26,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Storage – 28,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB Storage – 30,999 रुपये

OPPO F31 Pro+ 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage – 32,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB Storage – 34,999 रुपये

ओपो एफ31 प्रो और एफ13 प्रो+ की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। प्रो मॉडल को Desert Gold और Space Grey कलर में परचेज किया जा सकेगा और प्रो+ को Gemstone Blue, Himalayan White और Festival Pink कलर में खरीदा जा सकेगा। इन दोनों मोबाइल्स पर कंपनी 180 दिन फ्री डैमेज प्रोटेक्शन भी देगी। वहीं शुरुआती सेल में HDFC, Kotak और SBI cards यूजर 10% की छूट भी पा सकेंगे।

ओपो एफ31 प्रो प्लस 5जी फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस स्मार्टफोन का AnTuTu score 10,77,869 आ चुका है। वहीं एफ31 प्रो की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 7300 Energy चिपसेट पर लॉन्च किया गया है।

OPPO F31 Pro और F31 Pro+, दोनों स्मार्टफोंस को हैवी गेमिंग के दौरान हीट होने के बचाने व ठंडा रखने के लिए इनमें 5219mm² SuperCool VC सिस्टम लगाया गया है। वहीं स्मूथ गेमिंग परफॉर्मेंस देने के लिए यह ओपो मोबाइल Dual-Engine Fluency सिस्टम से भी लैस है। कंपनी अपने स्मार्टफोंस के साथ 72 महीने का लैगफ्री परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही है।

ओपो एफ31 सीरीज की सबसे बड़ी यूएसपी इसमें लगी तगड़ी 7,000mAh Battery है। यह पहली बार है जब ओपो एफ सीरीज में इतनी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले OPPO F29 Pro 6,500एमएएच बैटरी के साथ आया था। नए स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इन्हें 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वहीं साथ ही ओपो एफ31 प्रो और एफ31 प्रो+ में Reverse चार्जिंग व Bypass चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए OPPO F31 Pro और F31 Pro+ 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। इनके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल Monochrome लेंस मिलता है। फोन का कैमरा 10x zoom सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये नए ओपो मोबाइल 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।

ओपो एफ31 प्रो स्मार्टफोन 2372 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5-इंच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है और एफ31 प्रो+ 5जी फोन 2800 × 1280 रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच डिस्प्ले पर आया है। दोनों ही स्मार्टफोन में फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। प्रो में 1400nits और प्रो+ में 1600nits ब्राइटनेस दी गई है। दोनों ओपो मोबाइल्स में यूजर्स को flat AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। प्राइस रेंज को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी अगर थोड़ा अधिक ब्राइटनेस का सपोर्ट देती तो ज्यादा बेहतर रहता।

अगर आप मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो पानी व धूल से भी सुरक्षित रहे और तेजी गर्मी और सर्दी भी झेल सके तो इसके लिए ओपो एफ31 प्रो और एफ31 प्रो+ आपके काम आ सकते हैं। दरअसल ये मोबाइल 360° Armour Body पर बने हैं और इन्हें मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। वहीं साथ ही इन्हें IP69+IP68+IP66 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। ब्रांड का दावा है कि ये फोन सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि 18 तरह के तरल पदार्थों से भी खुद को बचा सकते हैं।

अगर कंपटीशन की बात करें तो ओपो एफ31 प्रो के सामने realme 15 और Vivo T4 Pro चुनौती पेश करते हैं। रियलमी मोबाइल में 7,000एमएएच बैटरी और वीवो फोन में 6,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं वीवो टी4 प्रो स्मार्टफोन एफ31 प्रो+ में दिए गए चिपसेट की एडवांस जेनरेशन Snapdragon 7 Gen 4 सपोर्ट करता है। इसी तरह अगर बेहतर स्क्रीन चाहिए तो रियलमी 13 में यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट वाली Curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।

ओपो एफ31 प्रो+ की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। इससे 1 हजार रुपये सस्ते में Realme 15 Pro, OnePlus Nord 5 और POCO F7 स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं। तीनों की बड़ी बैटरी वाले फोन हैं जिनमें क्रमश: 7000mAh, 6800mAh और 7550mAh बैटरी दी गई है। वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो वनप्लस नोर्ड Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और पोको एफ7 स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर की ताकत से लैस है।

Oppo F31 Pro Plus Price
Rs. 32,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here