
Oppo भारतीय बाजार में अपनी नई F31 सीरीज लेकर आ सकता है। जिसमें Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ जैसे तीन 5G स्मार्टफोंस आ सकते हैं। हालांकि ब्रांड ने ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया साइट पर टिपस्टर अभिषेक यादव ने जानकारी दी है। उम्मीद है कि यह लाइनअप Oppo F29 सीरीज का अपग्रेड हो सकता है। जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। आइए, आगे F31 श्रृंखला से जुड़ा अपडेट विस्तार से जानते हैं।
आप नीचे दिए गए एक्स पोस्ट में देख सकते हैं कि टिपस्टर अभिषेक यादव ने जल्द ही F31 सीरीज के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी है। बताया गया है कि इस सीरीज में Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ जैसे 3 मॉडल आ सकते हैं। जबकि पूर्व में F29 और F29 Pro मॉडल ही आए थे। बता दें कि पोस्ट में सीरीज के आने की जानकारी के साथ ही F31 Pro+ प्रो प्लस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी बताए गए हैं।
Exclusive ✨
Oppo is launching F31, F31 Pro, and F31 Pro+ soon in India.
F31 Pro+ specifications
📱 Flat display
🔳 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 processor
🔋 7000mAh battery
– 12GB+256GB— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 22, 2025
Oppo F31 Pro+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो मॉडर्न और प्रीमियम डिजाइन के साथ आ सकता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी 7000mAh की बैटरी हो सकता है। जो F29 Pro की 6000mAh बैटरी से ज्यादा हो सकता है। जबकि स्टोरेज के मामले में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
यदि तुलना की जाए तो Oppo F29 Pro में 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले, Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी दी गई थी। जो उस समय एक अच्छा पैकेज था। वहीं, आगमी F31 Pro+ में 6.7-इंच फ्लैट पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। जो स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए बेहतर हो सकता है। साथ ही बैटरी 7000mAh तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें मिलने वाला Snapdragon 7 Gen 3 भी पावरफुल हो सकता है।
जहां F29 सीरीज बढिया परफॉर्मेंस और दमदार बॉडी व स्टाइलिश डिजाइन पर बेस्ड थी। वहीं, F31 सीरीज और भी पावरफुल और बेहतर होने की संभावना है। जिससे ब्रांड मिड रेंज में गेमर्स और हर मामले में शानदार फोन देख रहे ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। इसके अलावा सीरीज में जुड़ने वाला F31 Pro+ भी यूजर्स को पसंद आ सकता है। हालांकि इनके बारे और भी जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है। जिसके बाद ही हम सही सुझाव दे पाएंगे।
मार्केट ट्रेंड की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में मिड-रेंज स्मार्टफोंस में बड़ी बैटरी (7000mAh+) और हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट्स जैसे Snapdragon 7 Gen 3 का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। खासकर 25,000 रुपये से कम के सेगमेंट में गेमिंग और दमदार फीचर्स अब ग्राहकों की पहली पसंद बन रहे हैं। इसलिए यदि Oppo F31 सीरीज इन ट्रेंड्स के साथ आती है तो ग्राहकों को ज्यादा पावर और लंबा बैकअप देने वाली बन सकती है। जिससे यह लाइनअप बाकी ब्रांड्स के बीच अलग साबित हो सकता है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो यदि आप Oppo F29 सीरीज का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब एक बड़े अपग्रेड की तलाश में हैं तो Oppo F31 सीरीज के लिए इंतजार किया जा सकता है। इसकी लॉन्च डेट और बाकी जानकारी आते ही हम आपको अपडेट देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।









