ओपो एफ7 में होगी आईफोन 10 जैसी नॉच डिसप्ले और 25-एमपी का सेल्फी कैमरा

Join Us icon

कुछ दिनों पहले ही ओपो से घोषणा की थी कि कंपनी भारत में अपना नया बेज़ल लेस सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन एफ7 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया था कि ओपो एफ7 स्मार्टफोन को इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन ​अश्विन की उपस्थिति में लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज कंपनी ने एफ7 से पर्दा उठाते इसे आ​धिकारिक तौर पर अपनी एफ सीरीज़ में जोड़ कर दिया है। कंपनी की ओर से ओपो एफ7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी गई। यह फोन 26 मार्च को इंडियन मार्केट में उतारा दिया जाएगा, तथा इसी दिन कंपनी एफ7 की कीमत की घोषणा करेगी।

ओपो एफ7 की बात करें तो यह फोन आईफोन 10 जैसी नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन 19:9 आस्पेक्ट ​रेशियो के साथ 89.09 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो सपोर्ट करता है। ओपो एफ7 में 2280×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है तथा ​स्पलीट स्क्रीन फीचर के साथ फोन की बड़ी डिसप्ले पर एक साथ दो काम किए जा सकते हैं।

oppo-f7

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो एफ5 की ही तरह ओपो एफ7 में भी एआई तकनीक वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई सेल्फी और एआई ब्यूटी के साथ ही रियर-टाईम एचडीआर फीचर सपोर्ट करता है। ओपो एफ7 में एआर (आॅग्मेंटेड रियारिटी) स्टीकर भी प्रीलोडेड हैं। एआई तकनीक के चलते ओपो एफ7 सेल्फी लेते वक्त स्वयं ही लाईट, ब्राइटनेस, पिक्सल व ब्यूटी जैसे फैक्टर पर काम करके बेहतरीन पिक्चर लेने में मदद करता है।

अब आएगा एचटीसी यू12 प्लस, सैमसंग और एप्पल के छूटेंगे पसीनें

ओपो की ओर से हालांकि अभी फोन की रैम-स्टोरेज एवं प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं ओपो एफ7 किस कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और किस दिन से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा, इसका खुलासा 26 मार्च को आयोजित होने वाले ईवेंट में किया जाएगा। आपको फिर बता दें कि ओपो एफ7 को भारतीय क्रिकेट के टीम के 3 सितारें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन ​अश्विन पेश करेंगे।

No posts to display