3,000 रुपये सस्ता हुआ ओपो का नॉच डिसप्ले और 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन एफ7

Join Us icon

ओपो ने मार्च महीने में भारत में अपना नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन एफ7 लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए ओपो ने एफ7 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। फोन के 4जीबी रैम और 6जीबी रैम दोनों ही वेरिएंट नई कीमतों पर आॅनलाईन व आॅफलाईन प्लेटफार्म पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

ओपो एफ7 का 6जीबी रैम वेरिएंट भारत में अब तक 26,990 रुपये तथा 4जीबी रैम वेरिएंट 21,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था। वहीं कंपनी की ओर से फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट में 3,000 रुपये और 4जीबी रैम वेरिएंट में 2,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। इस प्राइस कट के बाद ओपो एफ7 के 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 23,990 रुपये तथा 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo F7-8

ओपो एफ7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 6.23-इंच की बड़ी बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी हिस्से पर नॉच मौजूद है। यह डिसप्ले 2280 x 1080 पिक्सल सपोर्ट करती है यानि फुलएचडी प्लस है। फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.09 प्रतिशत है तथा डिसप्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कंपनी ने उपरी लेयर का प्रयोग किया है।

Oppo F7-7

यह फोन कलर ओएस 5.0 आधारित एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया गया है जो 64बिट आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इसके फ्रंट पैनल पर एआई तकनीक यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत से लैस 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो एआर स्टीकर सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर एआई सीन रेक्ग्नेशन फीचर वाला 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

ओपो एफ7 एक डुअल ​सिम स्मार्टफोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं एआई असिस्टेंट के चलते यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही ओपो एफ7 में पावर बैकअप के लिए 3,400एमएच की बैटरी दी गई है।

ओपो एफ7 का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display